NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
"फ़र्गुसन में हम आकाश तक हिला देंगे"
एमी गुडमैन
29 Nov 2014

“जब तक न्याय टलता रहेगा, हम इस सामाजिक आक्रोश की गहरी रात के दरवाज़े पे खड़े मिलेंगे”, यह बात मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने 14 मार्च 1968 को दिए एक भाषण में कही थी’। उसके तीन हफ्ते बाद ही उनकी हत्या कर दी गई। अगस्त महीने में की गई माइकल ब्राउन की हत्या के बाद फ़र्गुसन, मिसौरी और उसके आस पास के इलाकों में अभी तक आक्रोश फैला हुआ है। पिछले सोमवार की रात को सेंट लुइस के अटॉर्नी रोबर्ट मक्कुल्लोच की इस घोषणा, कि ब्राउन की हत्या के आरोपी अधिकारी डैरेन विल्सन पर कोई मुक़दमा नहीं चलेगा,ने इस क्षेत्र में और सामाजिक उन्माद पैदा करने का काम किया है। अभियोग पक्ष के वकील द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में डैरेन विल्सन के चरित्र निर्माण और माइकल ब्राउन को दोषी ठहराने के लिए काफी मेहनत की गई।

“सामाजिक आक्रोश उन पीड़ितों की आवाज़ है जिन्हें कभी सुना नहीं गया”। डॉ किंग ने अपने एक भाषण में कहा था।

                                                                                                                     

सौजन्य:Rbrammer/flickr/cc

मक्कुल्लोच की घोषणा के बाद ही, फ़र्गुसन में तनाव भड़क गया। इमारतों को आग लगाकर ख़ाक में मिला दिया गया। अनेक कारें राख में बदल गईं। दंगा निरोधक दस्ते ने “ प्रदर्शनकारियों से निपटने” के कानूनों को ताक पर रखते हुए उनपर आसूं गैस के गोले बरसाए। पूरी रात कई बार गोली चलने की आवाज़ आती रही।

फ़र्गुसन में उस रात प्रदर्शन करते हुए एक युवक ने कहा कि, “अश्वेतों की ज़िन्दगी यहाँ कोई अहमियत नहीं रखती”। आसूं गैस पास लगी आग के कारण उठ रहे धुंए में मिल गई थी।  कटरीना रेडमोन नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए कहा कि, “डैरेन विल्सन ने एक निहत्थे अश्वेत युवक की हत्या की है। इस हत्या के पीछे कोई वजह नहीं है। एक इंसान की हत्या कर दी गई और आरोपी खुले में घूम रहा है। हमें जवाब चाहिए। ऐसा लगता है कि अगर आपके पास पुलिस का बिल्ला है तो आप किसी की भी हत्या करके बच सकते हैं।

मै फ़र्गुसन पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों से बात कर रहा था। उसके चारो तरफ दंगा निरोधी दस्ता तैनात था। हम उस जगह से ज्यादा दूर नहीं था जहाँ माइकल ब्राउन को डैरेन विल्सन ने 6 बार गोली मारी थी। उसकी लाश अगस्त के उस गरम दिन में  चार घंटे तक सड़क पर पड़ी थी और खून लगातार बह रहा था। डरे सहमे दोस्त और पड़ोसी उसे देख रहे थे। ब्राउन की हत्या के बाद जब विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए तो पुलिस ने यहाँ शसक्त हथियारों  के ज़रिये आतंक का एक माहौल पैदा कर दिया। इन हथियारों को देख कर पेंटागन की वह नीति साफ़ हो जाती है जिसके तहत वह इराक और अफगानिस्तान में बचे हुए हथियारों को अपने और विश्व के अनेक शहरों में पहुंचा रहा है। 9/11 के बाद से 5 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार अनेक स्थानों पर पहुंचाए गए हैं। अमरीका के पास अब एक और सेना है और वह है उनकी स्थानीय पुलिस।  

फ़र्गुसन के उस इलाके में जहाँ श्वेत रहते थे, दंगा निरोधी पुलिस और नेशनल गार्ड के सिपाही पहरेदारी कर रहे थे और दूसरी तरफ अश्वेतों के कॉलोनी में आग की ऊँची लपटें उठ रही थी। वहां एक भी पुलिस वाला नहीं था। मिसौरी के गवर्नर जे निक्सन ने इस फैसले के आने से एक हफ्ते पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी थी पर उसके बावजूद नेशनल गार्ड का एक भी सिपाही उस इलाके में नहीं दिखा। दर्ज़नो दुकाने आगे के हवाले कर दी गई। पश्चिम फ्लोरिसेंट एवेनु को बिना सुरक्षा के क्यों छोड़ा गया? क्या राज्य चाहता था की फ़र्गुसन जले?

1968 में “द अदर अमेरिका”नामक भाषण में डॉ. किंग ने उस आक्रोश संबोधित किया था जो 1967 में भड़की उस हिंसा का परिणाम था जिसके शिकार न्यूआर्क, न्यू जर्सी, और अन्य शहर हुए थे । इन शहरों  में मुख्यतः अश्वेत रहते थे। किंग ने कहा था कि, “ मेरे लिए यह पर्याप्त नहीं की मै आपके सामने खड़ा होकर भाषण दूँ और दंगों की निंदा करूँ। मेरे लिए यह तब तक गलत होगा जब तक मै हमारे समाज की असहनीय और अनिश्चित परिस्थितियों की निंदा न करूँ। यही परिस्थितियां इंसान को मजबूर करती हैं कि वह अपनी बात शासन तक पहुचाने के लिए हिंसा का प्रयोग करे। आज मुझे कहना पड़ेगा कि सामाजिक आक्रोश उन पीड़ितों की आवाज़ है जिन्हें कभी सुना नहीं गया। “

यह आग उन अक्षुत पीड़ित व्यक्तियों ने नहीं लगाई है जो पिछले 100 सालों से फ़र्गुसन की सड़कों पर लड़ रहे हैं। वे न्याय की मांग कर रहे हैं। उनके आवाज़ को और बुलंद करते हुए विश्व के अनेक हिस्सों में लोग एकत्रित होकर इस रंगभेद के खिलाफ एक बड़ा जन आन्दोलन खड़ा कर रहे हैं।

दंगा पुलिस का सामना करते हुए एक युवक ने कहा कि हम आकाश तक हिला देंगे”। उसकी सांस रात की ठंडी हवा में देखी जा सकती थी। वह ठण्ड में ठिठुर रहा था पर उसका वहां से जाने का कोई इरादा नहीं था। अन्याय से फायदा उठाने वाले लोगो को इस आग से डरना चाहिए , जली हुई इमारतों से नहीं।

इस कॉलम के लिए डेनिस मोय्निहन ने शोध किया है।

सौजन्य:commondreams.org

(अनुवाद- प्रांजल)

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

अमरीका
डैरेन विल्सन
फ़र्गुसन
मार्टिन लूथर किंग
मिसौरी
रंगभेद
माइकल ब्राउन

Related Stories

अमेरिकी सरकार हर रोज़ 121 बम गिराती हैः रिपोर्ट

वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में फिलिस्तीन पर हुई गंभीर बहस

उत्तर कोरिया केवल अपनी ज्ञात परमाणु परीक्षण स्थल को खारिज करना शुरू करेगा

संदर्भ पेरिस हमला – खून और लूट पर टिका है फ्रांसीसी तिलिस्म

मोदी का अमरीका दौरा और डिजिटल उपनिवेशवाद को न्यौता

मोदी का अमरीका दौरा: एक दिखावा

अमरीका की नयी पर्यावरण योजना एक दृष्टि भ्रम के सिवा कुछ नहीं है

इरान अमेरिका परमाणु समझौता : सफलता या ईरान का समर्पण?

केरी के दावे के विरुद्ध उत्तरी कोरिया के रक्षा मंत्री जीवित हैं

ईरान-अमरीका परमाणु संधि और पश्चिम एशिया की राजनीति


बाकी खबरें

  • लाल बहादुर सिंह
    सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 
    26 Mar 2022
    कारपोरेटपरस्त कृषि-सुधार की जारी सरकारी मुहिम का आईना है उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट। इसे सर्वोच्च न्यायालय ने तो सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन इसके सदस्य घनवट ने स्वयं ही रिपोर्ट को…
  • भरत डोगरा
    जब तक भारत समावेशी रास्ता नहीं अपनाएगा तब तक आर्थिक रिकवरी एक मिथक बनी रहेगी
    26 Mar 2022
    यदि सरकार गरीब समर्थक आर्थिक एजेंड़े को लागू करने में विफल रहती है, तो विपक्ष को गरीब समर्थक एजेंडे के प्रस्ताव को तैयार करने में एकजुट हो जाना चाहिए। क्योंकि असमानता भारत की अर्थव्यवस्था की तरक्की…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 1,660 नए मामले, संशोधित आंकड़ों के अनुसार 4,100 मरीज़ों की मौत
    26 Mar 2022
    बीते दिन कोरोना से 4,100 मरीज़ों की मौत के मामले सामने आए हैं | जिनमें से महाराष्ट्र में 4,005 मरीज़ों की मौत के संशोधित आंकड़ों को जोड़ा गया है, और केरल में 79 मरीज़ों की मौत के संशोधित आंकड़ों को जोड़ा…
  • अफ़ज़ल इमाम
    सामाजिक न्याय का नारा तैयार करेगा नया विकल्प !
    26 Mar 2022
    सामाजिक न्याय के मुद्दे को नए सिरे से और पूरी शिद्दत के साथ राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाने के लिए विपक्षी पार्टियों के भीतर चिंतन भी शुरू हो गया है।
  • सबरंग इंडिया
    कश्मीर फाइल्स हेट प्रोजेक्ट: लोगों को कट्टरपंथी बनाने वाला शो?
    26 Mar 2022
    फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग से पहले और बाद में मुस्लिम विरोधी नफरत पूरे देश में स्पष्ट रूप से प्रकट हुई है और उनके बहिष्कार, हेट स्पीच, नारे के रूप में सबसे अधिक दिखाई देती है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License