प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 76वें एपिसोड में कोविड महामारी पर चर्चा की और लोगों को मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी.
VIDEO
इस एपिसोड में 28 सेकंड पर प्रधानमंत्री कहते हैं कि डॉक्टर्स भी सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को सूचित करने का काम कर रहे हैं और फ़ोन, व्हाट्सऐप आदि पर कांउसलिंग कर रहे हैं. जब वो ये बोल रहे थे तब स्क्रीन पर एक वीडियो चलाया जा रहा था जिसमें एक डॉक्टर बता रहा है कि कैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये वीडियो नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
इस वीडियो का दावा फ़र्ज़ी है जिसका फ़ैक्ट-चेक भी किया जा चुका है
जिस क्लिप को ‘मन की बात’ में दिखाया गया उसमें फ़रीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टर आलोक सेठी हैं. ये वीडियो हाल ही में बहुत वायरल हो रहा था और ऑल्ट न्यूज़ ने इसका फ़ैक्ट-चेक भी किया था.
सर्वोदय हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद ने वायरल वीडियो में किये गये दावों को ग़लत बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, “इस वीडियो की सच्चाई का कोई सबूत या वैज्ञानिक आधार नहीं है… कृपया अपने डॉक्टर के सलाह बगैर कोई ऐसी तरकीब न अपनाएं. इससे स्वास्थ्य और नाज़ुक हो सकता है.”
नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल ऑक्सीजन की जगह नहीं हो सकता
USA के सेंटर्स फ़ॉर डिजीज़ कण्ट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के मुताबिक, नेब्युलाइज़र ऐसा डिवाइस है जो तरल दवाई को छोटे ड्रॉप्लेट्स में तब्दील करता है ताकि उसे कुछ मिनटों में फेफड़ों तक पहुंचाया जा सके. अस्थमा रोगी और ऐसी अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को दवाई देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
स्कॉटलैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस के डॉक्टर अविरल वत्स ने वायरल वीडियो को कोट-ट्वीट करते हुए इसके दावों को ग़लत बताया.
मेदान्ता हॉस्पिटल के सर्जन और ग्रुप चेयरमैन डॉ अरविंदर सिंह ने भी ट्वीट कर वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताया और लिखा, “जिस वीडियो में रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइज़र का प्रयोग करने कहा जा रहा है वो बिल्कुल निराधार है.”
ऑल्ट न्यूज़ साइंस की फ़ाउंडिंग एडिटर सुमैया शेख के मुताबिक, “नेब्युलाइज़र के इस्तेमाल से अल्विओली को थोड़ा-बहुत फैलाया जा सकता है जिसमें अधिकतर में तरल भरा होता है और अल्विओली हल्का-सा फैल जाता है. लेकिन ये सिर्फ़ थोड़े समय के लिए है जब कोई ऑक्सीजन मिलने का इंतज़ार कर रहा हो. एयर नेब्युलाइज़र निश्चित रूप से ऑक्सीजन की जगह नहीं ले सकता है.”
वीडियो में दिख रहे डॉक्टर ने भी दावे को ग़लत बताया
इंडिया टुडे ने वीडियो में दिख रहे डॉक्टर आलोक सेठी से बात की जो फ़रीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के कार्डिएक विभाग में जूनियर डॉक्टर हैं. उन्होंने चैनल को बताया कि वो लोगों को इसके वायरल होने के समय से ही चेतावनी दे रहे हैं. वीडियो में ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइज़र के प्रयोग की बात ख़ारिज करते हुए उन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा था जो अभी पूरी तरह स्थिर है. वीडियो के ज़रिये वो बस बता रहे थे कि नेब्युलाइज़र का प्रयोग कैसे किया जाता है. इसके बारे में बूमलाइव ने भी रिपोर्ट किया था.
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ में इस भ्रामक वीडियो चलाया गया जिसमें कहा गया कि ऑक्सीजन की जगह नेब्युलाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दावा निराधार है.
साभार : ऑल्ट न्यूज़