हाल ही में टाटा ग्रुप के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का नया विज्ञापन सुर्ख़ियों में रहा. इस विज्ञापन के आते ही सोशल मीडिया पर #BoycottTanishq नाम से एक अभियान चलाया गया जिससे की दबाव में आकर टाटा को विज्ञापन वापस लेना पड़ा. 'इतिहास के पन्ने ' के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय इस अभियान से जुड़े लोगों और उनकी राजनीति पर विस्तार से बात कर रहे हैं.