आज के डेली राउंड-अप में बात करेंगे भारतीय रेल के बारे में जहां वह 300 से अधिक ट्रेनों में पैंट्री कार को खत्म करने के प्रस्ताव को अमल में लाने जा रही है | साथ ही बात करेंगे धारावाहिक लेखकों के बारे में जो कह रहे 'काम करना अब ज़्यादा मुश्किल हो गया है'| आखिर में देखेंगे 'हफ्ते की बात' के नए एपिसोड का एक अंश, वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के साथ |