यूपी चुनाव के छठें चरण मे पूर्वांचल की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगे. पिछले चुनाव में यहां भाजपा ने प्रचंड बहुमत पाया था. लेकिन इस बार वह ज्यादा आश्वस्त नहीं नज़र आ रही है. भाजपा के साथ कमोबेश उसका अपरकास्ट आधार अब भी मौजूद है पर पिछड़ों (OBCs) की जिन कुछ जातियों को उसने पिछले चुनावों में अपने साथ जोड़ा था, उनका एक उल्लेखनीय हिस्सा उससे अलग हो गया है. ऐसा क्यों हुआ और इसका चुनावी समीकरण पर क्या फर्क पड़ रहा है? #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण