लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है। राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने चुनाव अभियान के दौरान ही कहा था कि जनता का जो फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा। चूंकि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की जीत हुई है, जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।'
राहुल ने इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ता घबराएं नहीं, हमारी लड़ाई विचारधारा की है, और लड़ते रहेंगे। हम मिलकर लड़ेंगे।'
उन्होंने कहा, 'देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस को चाहने वाले हैं, हम उनके लिए उनके साथ मिलकर लड़ते रहेंगे।'
अमेठी में भी स्वीकारी हार
राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है।'
राहुल ने कहा, 'हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे।'
उल्लेखनीय है कि अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर में राहुल गांधी भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से लगभग 25000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
वायनाड से राहुल को बड़ी जीत
राहुल गांधी ने अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा है। वायनाड में राहुल गांधी को 7 लाख से ज्यादा मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के पीपी सुनीर को करीब 2 लाख 73 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।