NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
राजस्थान चुनाव : आदिवासियों की किसे फ़िक्र है?
चुनावी भाषणों और चुनावी घोषणापत्रों के अलावा राजस्थान में आदिवासियों की फ़िक्र करने वाला कोई नहीं। बीजेपी जिसे आदिवासियों ने 2013 में 24 आरक्षित सीटों में से 18 सीटें दीं, उसने न सिर्फ उसे भुला दिया, बल्कि एक तरह से उसके विरोध में ही काम किया।
ऋतांश आज़ाद
27 Nov 2018
RAJSASTHAN TRIBALS
Image Courtesy: Financil Express

राजस्थान में आदिवासियों की करीब 14% आबादी है और आगामी चुनावों में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पिछली बार जहाँ आदिवासी बहुल इलाकों में बीजेपी ने ज़्यादतर सीटों पर कब्ज़ा किया था वहीं इस बार हालात काफी बदले हुए लग रहे हैं। राजनीति के जानकार बताते हैं कि इन इलाकों में बीजेपी कि हालत खस्ता हो सकती है ।

राजस्थान के आदिवासी देश भर के आदिवासी समाज की तरह आज भी बहुत पिछड़े हुए हैं। यह मुख्य तौर पर दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ ज़िले में रहते हैं। इन इलाकों में आदिवासियों की 50% से ज़्यादा जनसंख्या है और यहाँ से विधानसभा की 16 सीटें हैं। वैसे पूरे राजस्थान में 24 सीटें ऐसी हैं जो आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।

2013 में बीजेपी इन में से 18 सीटों पर जीती थी। यह एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि इससे पहले इन इलाकों में काँग्रेस और बीजेपी दोनों बराबर ही रही हैं।

राजस्थान के आदिवासी ज़्यादातर खेती और मज़दूरी पर निर्भर हैं। सरकारी क्षेत्र में आरक्षण होने के बावजूद अपने पिछड़ेपन की वजह से वह नौकरियाँ नहीं पा पाते हैं। जानकारों की माने तो ऐसा इसीलिए है क्योंकि जनजाति कोटे में ही आने वाले मीणा उनसे ज़्यादा समृद्ध हैं और कोटे का फायदा उन्हें मिल जाता है।

इलाके में आदिवासियों के मुख्य मुद्दे हैं ज़मीन के पट्टे न मिलना और बढ़ती बेरोज़गारी। राज्य में आदिवासी छोटी ज़मीनों पर खेती करते हैं और इसमें से बड़ा हिस्सा जंगल की ज़मीन का है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए इस इलाके के जानकार शंकर लाल चौधरी ने कहा “सितंबर 2005 के बाद सरकार ने एक कमेटी बनाई थी जिसने यह निर्णय लिया था कि जो भी आदिवासी जंगलों की ज़मीन पर खेती करते हैं उन्हें खेती की ज़मीन दी जाएगी। इस तरह के 76,000 ज़मीनों के पट्टों के क्लेम सरकार के पास गए थे। इसमें से 36,000 ज़मीनों के पट्टे उन्हें मिले तो लेकिन यह भी ढंग से नहीं किया गया। जैसे ज़मीन है 5 पाँच बीगा, तो पट्टा मिला आधा बीगा का। बाकी जगह ज़मीन ही नहीं दी गयी। 2013 में सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने यह पट्टे देने का वादा किया था लेकिन दिये नहीं। फॉरेस्ट डिपार्टमेन्ट के लोग कई जगहों पर आदिवासियों की खड़ी हुई खेती को ध्वस्त कर देते हैं। इससे आदिवासियों में बीजेपी के खिलाफ काफी गुस्सा है।’’

आदिवासी इलाकों में उनके पास ज़मीन न होने की वजह से उन्हें बैंकों से कृषि लोन नहीं मिलता। आदिवासी साहूकारों से लोन लेते हैं और उसी कर्ज़ के चक्र में फंस जाते हैं जिससे सारा देश ग्रसित है। इस साल हालत और भी खराब हैं क्योंकि इलाके में सूखे जैसे हालात हैं और सिंचाई के लिए यहाँ कुछ नहीं है।

इसी तरह बेरोज़गारी भी सारे देश और प्रदेश की तरह यहाँ भी एक बड़ी समस्या है। खेती घाटे का सौदा बन जाने की वजह से आदिवासी दूसरे काम ढूंढते हैं। लेकिन जैसा की पिछले लेखों में भी बताया गया है राज्य में मनरेगा के तहत मिलने वाला कार्य बिलकुल खत्म हो गया है।

शंकर लाल चौधरी के हिसाब से "गाँवों में जेसीबी मशीने लगा रखी हैं, जिनके ज़रिये काम कराया जा रहा है। गाँव के सरपंच, प्रधान,कांट्रेक्टर और स्थानीय राजनेता मनरेगा के अंतर्गत मिलने वाले वाले पैसे को इस तरह खर्च कर रहे हैं। जहाँ 100 लोगों को काम मिलना चाहिए वहाँ सिर्फ 6 -7 लोगों को काम मिलता है। बाकी के पैसे का हिसाब नहीं है। इसके अलावा आरक्षण के ज़रिये जो लोगों को नौकरियाँ मिलनी चाहिए वहाँ एक भी भरती नहीं हुई।"

बिज़नेस लाइन के एक लेख में इलाके के निवासी ने बताया कि उन्हें पहले महीने में नरेगा के तहत 10 दिन का काम मिलता था। लेकिन पिछले 3 सालों से अब बिल्कुल काम नहीं मिल रहा है।

इसके साथ ही राज्य में स्कूलों को भारी संख्या में बंद किया गया है, जिसका असर इस इलाके में साफ देखा जा सकता है। आंकड़ों के मुताबिक वसुंधरा राजे की सरकार में राज्यभर में करीब 20,000 सरकारी स्कूलों को एकीकरण के चलते बंद कर दिया गया। इस वजह से राज्य भर में करीब 90,000 अध्यापकों और कर्मचारियों के खाली पद ख़त्म हो गए थे। योजना यह भी थी कि 300 स्कूलों को निजी हाथों में सौंप दिया जाए। लेकिन भारी जन विरोध के बाद सरकार को इस फैसले केसे पीछे हटना पड़ा। इसका सबसे ज़्यादा असर आदिवासी और दलित समाज से आने वाले छात्रों को हुआ है क्योंकि सरकारी स्कूलों में जाने वालों छात्रों में सबसे ज़्यादा पिछडे तबकों से आने वाले छात्र ही हैं ।

काम न मिलने कि वजह से इस इलाके के लोग गुजरात जा रहे हैं। लोग बताते हैं कि हालात इतने खराब हैं कि प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में मज़दूरों की प्रतिदिन औसत आय सिर्फ 150 से 200 रुपये है। यह भी रोज़ नहीं मिलती है।

इलाके के ज़्यादातर लोग निर्माण मज़दूर के तौर पर काम करने बड़े शहरों में जाते थे। लेकिन एक नोटबंदी और दूसरा बजरी के खनन पर रोक के चलते निर्माण का काम बहुत कम हो गया है।

आदिवासी जन आधिकार एकामंच के राज्य संयुक्त सचिव संजय माधव ने कहा कि इस इलाके में करीब 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिन्हें निजी हाथों में सौंपने का प्रयास किया गया। लेकिन लोगों के विरोध के चलते इन्हें सरकारी ही रहने दिया गया। फिर भी इन स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत बहुत खराब है। संजय का कहना है कि यहाँ डॉक्टरों कि कमी होती है और बाकी सुविधाओं की भी । डॉकटर अपनी पहुँच लगा कर अक्सर अपना तबादला दूसरी जगह करा लेते हैं ।

इलाके में सड़कों और बाकी सुविधाओं की स्थिति राज्य में बेहद खराब है। साथ ही आधार कार्ड के राशन कार्ड लिंक न होने और दूसरी तकनीकी दिक्कतों की वजह से पीडीएस के तरह सरकारी सुविधाएं यहाँ तक नहीं पहुँचती ।

संजय ने यह भी बताया कि आदिवासियों में गुस्सा आंदोलन का रूप न ले इसीलिए आरएसएस उन्हें सांप्रदायिक एजेंडे से जोड़ने का प्रयास कर रही है। आरएसएस का वनवासी कल्याण आश्रम और उनकी शाखाएँ यहाँ बहुत सक्रिय हो गयी हैं। यह आदिवासियों की संस्कृति को खत्म करके हिन्दुत्व थोपने का प्रयास कर रही हैं।

इस सबके बावजूद इलाके के जानकार मान रहे हैं कि इस इलाके कि खराब स्थिति कि वजह से लोगों में गुस्सा है, इस वजह से इस बार बीजेपी को यहाँ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Rajasthan elections 2018
Assembly elections 2018
RAJSASTHAN TRIBALS
BJP Govt
Vasundhara Raje Government

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्ट: महंगाई-बेरोजगारी पर भारी पड़ी ‘नमक पॉलिटिक्स’

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन, घेराव और हड़ताल पर लगाई रोक, विपक्ष ने बताया तानाशाही फ़ैसला

यूपी: दाग़ी उम्मीदवारों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, लेकिन सच्चाई क्या है?

लखीमपुर खीरी कांड: गृह राज्य मंत्री टेनी दिल्ली तलब

सांप्रदायिक घटनाओं में हालिया उछाल के पीछे कौन?

सरकारी नाकामी के चलते COVID से मारे गए लोगों को याद करता एक गीत

दिल्ली दंगा मामला: पुलिस ने अदालत में उमर खालिद की ज़मानत याचिका का किया विरोध

रासुका के तहत गिरफ़्तार मणिपुर के राजनीतिक कार्यकर्ता न्यायालय के आदेश के बाद रिहा

EXCLUSIVE: मोदी सरकार ने मिर्ज़ापुर के किसानों पर डाल दी अकाल की काली छाया!

दिल्ली : राशन को लेकर सरकारों के आपसी झगड़े में ग़रीबों के लिए क्या है?


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License