बीते सप्ताह अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन किया गया. इसी समारोह में कहा गया कि हिन्दू पिछले 500 सालों से राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पर क्या यह सच है, या यह बीजेपी के अन्य बातों की तरह सिर्फ एक जुमला है। ' इतिहास के पन्ने' के इस एपिसोड में इसी तथ्य की पड़ताल कर रहे हैं, वरिष्ठ लेखक और पत्रकार, नीलांजन मुखोपाध्याय।