NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
विज्ञान
भारत
राजनीति
रिसर्च विद्यार्थियो का देशभर में प्रदर्शन
मौजूदा फ़ेलोशिप की राशि में तकरीबन 80 से 100 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए. इसे अप्रैल 2018 के बाद रिसर्च के लिए दाखिल हुए विद्यार्थयों के समय से ही लागू किया जाए
प्रियांश मौर्य
21 Dec 2018
students protesting outside Department of Science and Technology

आज देशभर से आये रिसर्च  विद्यार्थियों ने अपने फ़ेलोशिप  में बढ़ोतरी को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जाने माने प्रौद्योगिकी संस्थान  जैसे IIT दिल्ली , DRDO, CBMR से आये रिसर्च विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. यह प्रदर्शन केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशभर में विज्ञान और प्रौधोगिकी से जुड़े हर संस्थान में हुआ. यह रिसर्च विद्यार्थियों  द्वारा अपनी मांग और परेशानियों को लेकर पहली बार किया हुआ प्रदर्शन नहीं है बल्कि इससे पहले भी फ़ेलोशिप को लेकर बहुत सारे प्रदर्शन हो चुके हैं.

यह मांगे कुछ ऐसी हैं  -

1.मौजूदा फ़ेलोशिप की राशि में तकरीबन 80 से 100 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए. इसे अप्रैल 2018 के बाद रिसर्च के लिए दाखिल हुए विद्यार्थयों के समय से ही लागू किया जाए.

2. रिसर्च विद्यार्धियों को जो फ़ेलोशिप दिया जाता है उसमे कोई निश्चित समय नहीं है , इसलिए फ़ेलोशिप का समय पर वितरण सुनिश्चित करे .

3   वेतन आयोग संशोधन( pay commission )  के तहत मानी गई श्रेणियों की सूची में अनुसंधान कर्मियों को शामिल किय जाए  और यह सुनिश्चित किया जाए कि अनुसंधान कर्मियों को महंगाई भत्ता (डीए) और वार्षिक फैलोशिप दिया जाये .

जवाहर सिंह जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लांट जीनोम रिसर्च ( NIPGR ) में शोध कर रहे है newsclick से बात करते कहा " पिछले चार सालों से रिसर्च स्कॉलर को मिलने वाली फ़ेलोशिप में तनिक भी वृद्धि नहीं हुई है,महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ो के दाम बढ़ते जा रहे है लेकिन रिसर्च स्कॉलर को मिलने वाला फ़ेलोशिप अभी भी वही है जो चार साल पहले था " .

कुछ और शोध विद्यार्थियों ने बताया कि  प्रशासन की तरफ से कोई लिखित में जवाब नहीं आ रहा है , बस प्रशासन के आला अफसर ट्विटर पर ट्वीट कर रहे है, आशुतोष शर्मा , सेक्रेटरी , डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दे रहे है. कुछ लिखित में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

DRDO के रीसर्च विद्यार्थी अरुण चौधरी  newsclick से बात करते हुए कहते है "DRDO में कोई मेडिकल इन्शुरन्स का कोई प्रावधान नहीं हैं. लैब में काम करते समय अगर कोई दुर्घटना हो जाये तो रिसर्च स्कॉलर को कोई भी मेडी क्लेम नहीं मिलेगा. IIT  में छात्रों मेडिकल इन्शुरन्स मिलता है लेकिन DRDO में नहीं मिलता है . इस तरह यह पता चलता है कि कुछ ही संस्थानों में मेडिकल इन्शुरन्स मिलता है " प्रदर्शन करने वाले छात्रों कि मांग है कि हर संस्थान में मेडिकल इन्शुरन्स मिलना चाहिए .

रिसर्च विद्यार्थियों को देरी से फ़ेलोशिप मिलता है. जिस कारण उन्हें अपने  रोजमर्रा के कामों को पूरा करने में काफी परेशानी आती है .

जैसे हम लोगो को पता हैं की रिसर्च करने में इंसान की उम्र का बहुत बड़ा हिस्सा निकल जाता है , इसी उम्र के  बीच कुछ लोगो पर पारिवारिक जिम्मेदारी आ जाती है जैसे संदीप DRDO में शोध विद्यार्थी है. उनकी शादी हो चुकी है. और उनके ऊपर चार लोगो कि ज़िम्मेदारी है  तो अगर फ़ेलोशिप में बढ़ोत्तरी नही हो रही है तो घर चलाना मुश्किल हो गया है और बाजार में चीज़ो की कीमत आसमान छू रही है इसलिए संदीप को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शोध विद्यार्थियों को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है .देश में Ph .D सबसे बड़ी डिग्री होती है , डॉ.तीर्थंकर रिसर्च एसोसिएट है "Ph .D की डिग्री लेने के बाद भी हम रोड पर  प्रदर्शन कर रहे हैं. रिसर्च स्कॉलर अगर रोज रोज प्रदर्शन ही करता रहेगा तो शोध कब करेगा".  

अगर देश के इतने बड़े और सम्मानित संस्थानों का यह हाल है तो छोटे संस्थानों की हालात तो और बुरी होगी.

निखिल गुप्ता बताते है की हम आज शाम तक यहाँ प्रोटेस्ट करेंगे अगर प्रशासन के तरफ से कोई लिखित में जवाब नहीं आता है तो हम लोग भूख हड़ताल पर बैठने के लिए तैयार हैं.

प्रियवरप IIT दिल्ली में रिसर्च स्कॉलर है, कहते है " भारत में शोध विद्यार्थियों की हालात इसलिए ख़राब है क्योकि यहाँ रिसर्च पर इतना पैसा निवेश नहीं किया जाता है  और मेक इन इंडिया के नाम पर बाहर के देशो की टेक्नोलॉजी यहाँ इस्तेमाल की जाती है, जबतक अपने देश के रिसर्च पर निवेश नहीं होगा , रिसर्च स्कॉलर के हालात ठीक नहीं होगी. अगर हमे विकास चाहिए तो साइंस एंड टेक्नोलॉजी का साथ भी बहुत जरूरी है।"

IIT
DRDO
NIPGR
CBMR
fellowship
research scholar
Department of Science and Technology

Related Stories

भारत ने विकिरण रोधी मिसाइल रुद्रम-1 का सफल परीक्षण किया

जज़्बाः ग्रामीण इलाक़े के छात्रों को विज्ञान की शिक्षा दे रहे हैं 'तेजस' के वैज्ञानिक

इसरो की एक और सफलता, उपग्रह रिसैट-2बी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

क्या 2012 में ही सफल हो गया था 'मिशन शक्ति'?

“मिशन शक्ति” के लिए वैज्ञानिकों को बधाई, “चुनाव प्रचार” के लिए मोदी की आलोचना


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License