NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रक्षा अधिग्रहण के लिए रणनीतिक साझेदारी मॉडलः एक और घोटाला की तैयारी?
यदि प्रत्येक सेगमेंट के लिए केवल एक भारतीय एसपी की पहचान की जाती है, तो उदाहरण के लिए यह लड़ाकू एयरक्राफ्ट सेगमेंट में एक निजी क्षेत्र एकाधिकार के रूप में उभरने वाले रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर की संभावना खोलता है।
डी. रघुनन्दन
03 Aug 2018
reliance Anil Ambani

स्वदेशी शोध तथा विकास के साथ-साथ सभी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय शीर्ष निर्णयण संगठन रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने वांछित सामरिक साझेदारी (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप-एसपी) मॉडल के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप दे दिया है जिसके अंतर्गत निर्माण के लिए विदेशी निर्माता भारत में संबंधित मंच पर कुछ भारतीय साझेदार के साथ टाई-अप करेंगे। रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में डीएसी ने नौसेना उपयोगिता हेलीकॉप्टर (एनयूएच) के आगामी अधिग्रहण के लिए मंच-विशिष्ट दिशानिर्देश भी तैयार किया जो इस मॉडल के तहत पहली परियोजना होगी।

इससे पहले इस मॉडल का केंद्र विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के प्रभुत्व वाले अंतरिक्ष में घरेलू रक्षा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी का विस्तार और समर्थन करने के लिए किया गया था, और यह मॉडल केवल निजी कंपनियों के लिए प्रदान किया गया था। भारत में विभिन्न क्षेत्रों के दबाव में और रक्षा निर्माण में निजी क्षेत्र की स्पष्ट रूप से कमज़ोर ट्रैक रिकॉर्ड और क्षमताओं को देखते हुए एसपी मॉडल अब भी भारत में विदेशी ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच साझेदारी को समायोजित करता है। यह मॉडल रक्षा अधिग्रहण की ख़तरनाक अदक्ष और जटिल प्रक्रिया को बेहतर बनाने और प्रबंधित करने के लिए कई सुधारों में से एक है। रक्षा प्रक्रिया में एफडीआई के लिए उच्च सीमा 'मेक इन इंडिया'कार्यक्रम इत्यादि जैसी अन्य नीतिगत पहलों के साथ-साथ प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास में इन प्रक्रियाओं और संस्थागत संरचनाओं को अक्सर परिवर्तित किया गया है।

इन सभी उपायों का समग्र उद्देश्य अधिग्रहण को गति देना, उन्हें अधिक पारदर्शी बनाना, भ्रष्टाचार की जांच करना और विभिन्न प्रकार के संतुलन बनाना है। हालांकि, ख़रीद प्रक्रिया बोझिल प्रक्रियाओं तथा ग़ैर ज़रूरी देरी के साथ लगातार अव्यवस्थित है। अनौपचारिक रूप से बिना किसी योजना के रक्षा अधिग्रहण लगातार करने, और प्रभावी नेतृत्व के साथ दीर्घकालिक, रणनीतिक दृष्टि की कमी के चलते निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाने के प्रमुख लक्ष्यों में से एक को पीछे कर रहा है।

इस पृष्ठभूमि के विपरीत मुख्य रूप से भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसपी मॉडल अब केवल अधिक से अधिक संदेह को बढ़ा सकता है। इस परछाई में क्या भविष्य के संभावित घोटाले छिपे हुए हैं?

एसपी मॉडल

ये एसपी मॉडल दिशानिर्देश द डिफेंस प्रोक्योरमेंट पॉलिसी 2017 के संबंधित अध्याय सात का अनुपालन करता है जिसने इस मॉडल के विस्तृत रूपरेखा को प्रस्तुत किया था। इस एसपी के अंतर्गत लिए जाने वाले चार प्रमुख क्षेत्र की पहचान की गई है ये हैं लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बियां तथा बख्तरबंद लड़ाकू वाहन एवं मुख्य युद्धक टैंक।

इसके दिशानिर्देश बताते हैं कि इसका उद्देश्य आत्मनिर्भरता और 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित करना है और ये रणनीतिक साझेदारी विशिष्ट तकनीकों और गुणवत्तापूर्ण प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर ज़ोर देगा। प्रत्येक अधिग्रहण के लिए अधिकार प्रदत्त परियोजना समितियों से इसे सुनिश्चित करने और समय पर वितरण करने की उम्मीद है।

सवाल यह है कि क्या ये केवल स्पष्ट वक्तव्य हैं या उनका कोई संजीदा मनसूबा है। अगर प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण वास्तव में भारत की रक्षा ख़रीद नीति की एक आधारशिला थी तो कोई पूर्ववर्ती या वर्तमान टेंडर इस पक्ष को स्पष्ट बयान के साथ दबाव डाल सका जो कि इस विजयी लक्ष्य के चयन के लिए एक निर्धारित कारक बन जाएगा। इसे विशेष दिशानिर्देश या नीति दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है! दिलचस्प बात यह है कि इन दिशानिर्देशों का कहना है कि वैश्विक हथियारों के प्रमुखों को प्रोत्साहित किया जाएगा यदि वे भारत को अपने प्लेटफार्मों का निर्माण और निर्यात के लिए अपने क्षेत्रीय या वैश्विक केंद्र बनाते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि इस तरह के प्रोत्साहन क्या हो सकते हैं।

किसी भी मामले में ये दिशानिर्देश यह कहने के लिए है कि प्रत्येक क्षेत्र में विशेषज्ञता और पैमाने के साथ भारतीय कंपनियों के विकास के हित में सरकार प्रत्येक क्षेत्र में केवल एक एसपी की पहचान करेगी। ये दिशानिर्देश संभावित रूप से किसी विशेष कंपनी द्वारा किसी क्षेत्र के एकाधिकार के बारे में शिकायतों के मामले में सरकार को कुछ स्थान देता है और शर्त के साथ आवश्यक होने पर उप-खंड को भी पहचाना जा सकता है।

इस दिशानिर्देशों के दो पहलुओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सबसे पहले यह विचार है कि एसपी को विदेशी ओईएम के साथ टाई-अप सहित सरकार द्वारा निश्चित रूप से क्षमताओं और बुनियादी ढांचे और अन्य मानदंडों के आधार पर चयनित या पहचान की जाएगी। यदि सरकार एसपी चुनने के लिए ज़िम्मेदार है तो कम विश्वसनीयता वाले दावे नहीं किए जा सकते हैं जैसे कि डसॉल्ट जिसका भारत में रफाल के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ टाई-अप लगभग पूरा कर चुका था, इसने खुद से अनिवार्य ऑफसेट के लिए पूरी तरह अज्ञात रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर (अनिल अंबानी का समूह) चयन किया था! यह भी स्पष्ट नहीं है कि वैश्विक हथियारों के निर्माताओं में एक से अधिक भारतीय एसपी हो सकते हैं और क्या केवल पूर्व-मौजूदा टाई-अप पर विचार किया जाएगा। इसमें कई उलझन हैं। उदाहरण के लिए पुन: जारी होने वाले लड़ाकू टेंडर में विजयी विमान का चयन स्वतंत्र रूप से किया जाएगा, और फिर पहले से पहचाने गए एसपी के साथ ओईएम के पूर्व-मौजूदा टाई-अप का चयनित विजेता ध्यान देगा? यहां एक मामला एफ -16 के लिए लॉकहीड मार्टिन के साथ टाटा का टाई-अप या ग्रिपेन के लिए साब के साथ अदानी का टाई-अप हो सकता है? क्या सरकार के साथ अदानी का प्रभाव उसके पक्षा में डील कर देगा, या अमेरिका और लॉकहीड मार्टिन के संघर्ष ने टाटा के सहयोग से भारत में बनाए गए एफ -16 के लिए डील हो सकता है? क्या पूंछ कुत्ते को हिला सकता है? या क्या सरकार विजयी विमान ओईएम पर एसपी लागू करने की शक्ति बनाए रखेगी?

दूसरा, यदि प्रत्येक खंड के लिए केवल एक भारतीय एसपी की पहचान की जाती है तो उदाहरण के लिए रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लड़ाकू विमान खंड में निजी क्षेत्र एकाधिकार के रूप में उभर रहा है। क्या यह भारतीय बाजार से पूर्व-मौजूदा रिलायंस भागीदारों के अलावा ओईएम को बाहर रखेगा? यदि इसे वांछनीय नहीं माना जाता है तो कितने अन्य भारतीय एसपी की पहचान की जाएगी?

ज़ाहिर है यहां अस्पष्टता, व्यक्तिपरक निर्णयण और पक्षपात के लिए काफी गुंजाइश है! इस तथ्य को देखते हुए कि लगभग सभी भारतीय कंपनियों को हथियार निर्माण में कोई पूर्व अनुभव नहीं है, अन्य मानदंडों को अपनाया जाना चाहिए जैसे कि वित्तीय मामलों में ट्रैक रिकॉर्ड, समय पर वितरण,संविदात्मक दायित्व को पूरा करने इत्यादि के साथ विनिर्माण, उन्नत प्रौद्योगिकी, सटीक विनिर्माण इत्यादि में अनुभव। यदि ऐसे मानदंडों को सही तरीके से लागू करेंगे तो संबंधित क्षेत्रों में कोई अनुभव न होने के कारण और समूह में भारी कर्ज बोझ या दिल्ली में एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो परियोजना को छोड़ने के कारण रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर को कुछ ही समर्थन मिल सकता है। या शायद इस मामले में से कोई भी नहीं, उदाहरण के लिए जब शैक्षणिक क्षेत्र में कोई पूरी तरह अनजान है उसके पास बुनियादी ढांचे भी नहीं हैं तो उसे प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में मान्यता दी जा सकती है!

नौसेना का हेलीकॉप्टर

डीएसी ने शिप-बोर्न नवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एनयूएच) के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया, नौसेना की हेलीकॉप्टर ख़रीद सूची का आधा, दूसरा शिप-बेस्ड नवल मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (एनएमआरएच) के लिए आवश्यक है जो एंटी-सबमरीन युद्ध पर विशेष ज़ोर देने का साथ अधिक सशस्त्र होगा।

अब कई अन्य वस्तुओं की ख़रीद के साथ इन हेलीकॉप्टरों की भारतीय नौसेना (आईएन) में काफी दिनों से ज़रूरत है। भारत फ्रांस के सुड एविएशन-एयरोस्पेशियल के लाइसेंस के तहत वेस्टलैंड सी-किंग या चेतक (मूल नाम अलौएट III) एचएएल के द्वारा बना रहा है। सी-किंग्स का निर्माण अब बंद हो गया है। एचएएल ने साल दर साल 300 से अधिक चेतक लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर बनाए हैं जिनमें से 200 से अधिक वायुसेना से इंडियन आर्मी एविएशन कोर्प्स में स्थानांतरित किए गए हैं और वायु सेना और नेवी के हल्के हथियारों के साथ हल्के बोझ को ले जाने, मेड-इवाक इत्यादि के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। नौसेना कुछ रूस निर्मित कामोव -28 और का -31 हेलिकॉप्टर भी इस्तेमाल करती है।

वर्तमान में नौसेना के पास क़रीब 235 हेलीकॉप्टरों की एक बड़ी कमी है जो लगभग गंभीर है। विशेष रूप से पश्चिमी और पूर्वी महासागरों पर अन्य सुरक्षा कार्यों को लेकर नौसेना पर समुद्री गश्ती के लिए भारी मांग देखते हुए ये कमी काफी अधिक है। सेना, वायु सेना और तटरक्षक की मांगों के साथ-साथ भारत के पास लगभग 400 हेलीकॉप्टरों की कमी है!

अपने वर्तमान हेलीकॉप्टर बेड़े की अधिक कमी के चलते नौसेना बिना किसी हेलीकॉप्टर के अपने अधिकांश जहाजों का संचालन कर रही है, जो निगरानी, राहत और बचाव अभियान, ऑफ-शोर ट्रूप और कार्गो परिवहन इत्यादि में गंभीर रूप से बाधा डाल रही है। नौसेना ने एचएएल 'ध्रुव'हेलीकॉप्टर के लिए ऑर्डर दिया है जो उसका उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर का समुद्री संस्करण है लेकिन ये धीरे-धीरे सेवा में शामिल हो रहे हैं।

इस तरह नौसेना 123 बहु-भूमिका और 111 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों के लिए बाजार में मौजूद है जो कुल मिलाकर 12 बिलियन डॉलर की लागत हो सकती है! फिर भी एक अन्य बड़ी वस्तु अधिग्रहण! और फिर भी देरी की एक और माफी के मांग की कहानी, बाधित ख़रीद, बदलती विशिष्टता,कमज़ोर और देरी से हुई स्वदेशी विकास, और समग्र विफल अधिग्रहण।

कई पूर्ववत पहल के बाद साल 2010 में 192 हेलीकॉप्टरों की ख़रीद के लिए दो फाइनलिस्ट का फील्ड परीक्षण किया गया था। यूरोकॉप्टर एएस-550सीएस और रूस के का -226 अपनी गति से आगे बढ़ा लेकिन अज्ञात कारणों से पूरी ख़रीद प्रक्रिया को गड़बड़ी के चलते रोक दिया गया था।

जबकि नवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एनयूएच) के अधिग्रहण को अब शुरू कर दिया गया है, उधर मल्टी-रोल नवल हेलीकॉप्टर (एमआरएनएच) ख़रीद का अभी भी इंतजार है।

नवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर

निजी क्षेत्र के साझेदारों का चयन करने के लिए रुचि रखने वाले क्षेत्रों द्वारा रूस के का -226 हेलिकॉप्टरों को अमान्य करने या रूसियों को राज़ी करने के लिए कठोर प्रयास के साथ एनयूएच के लिए कई दावेदार हैं। हालांकि भारत और रूस के बीच के पूर्ववर्ती शिखर सम्मेलन के दौरान रूस ने अपना पैर पीछे खींच कर और एचएएल से करार का ज़ोर देकर सबको चौंका दिया। एचएएल ने कर्नाटक के बेंगलुरू से लगभग 100 किमी उत्तर तुमकूर में एक नई हेलीकॉप्टर उत्पादन ईकाई स्थापित की है, जहां यह एचएएल के अपने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के साथ इस हेलीकॉप्टर को बनाएगा जिनमें से दोनों को भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा पहले ही ऑर्डर दिया जा चुका है। संयोग से एचएएल के एलयूएच को शक्ति इंजन के इस्तेमाल से अधिक क्षमता दी गई है, फ्रांस के टर्बोमेका से एचएएल निर्मित आर्डेडेन 1 एच इंजन जिसके साथ एचएएल कई दशकों तक सहभागी करता रहा है। कामोव हेलिकॉप्टरों को फ्रांस के सफ्रान के ज़रिए एवरियस 2जी1 इंजन के इस्तेमाल से काफी अधिक शक्ति दी गई है।

कोई सोचेगा कि एचएएल के एलयूएच का नौसेना के लिए स्वतः विकल्प भी होगा। लेकिन नौसेना के हालिया हथियारों और एंटी-सबमरिन क्षमता के लिए इसकी आवश्यकताओं का हालिया संशोधन थोड़ा जटिल मामला है, शक्तिशाली निजी क्षेत्र लॉबी द्वारा इसके खिलाफ मुखालिफ हवा के अलावा काफी अलग है। असल में कई प्रेस रिपोर्टों में दावेदारों के बीच रूसी-एचएएल हेलिकॉप्टर का भी ज़िक्र नहीं है!

अन्य दावेदार एयरबस एएस -565 पैंथर और सिकोरस्की एलयूएच का एक संस्करण हैं, जिसे अब लॉकहीड मार्टिन द्वारा अधिग्रहित किया गया है। दोनों शक्तिशाली भारतीय भागीदार हैं। एयरबस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ करार किया है जिसके साथ इसे बेहद सुखद कहा जाता है। एयरबस को फ्रांस के मार्सेलिस से अपनी उत्पादन क्षेत्र को स्थानांतरित करने की पेशकश की गई है, और वैश्विक आपूर्ति के लिए भारत को केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने कहा गया है। लॉकहीड मार्टिन जो कि एफ -16 के लिए भारत में कड़ी मेहनत कर रहा है और इस आकर्षक बाजार में मजबूती हासिल करने के लिए भारत के साथ सभी प्रकार के औद्योगिक और अन्य संबंध स्थापित कर चुका है, निस्संदेह टाटा-सिकोरस्की जेवी के माध्यम से टाटा के साथ साझेदारी कर रहा है।

हेलीकॉप्टर सेगमेंट में रणनीतिक साझेदार के रूप में सरकार द्वारा इन दो भारतीय कंपनियों में से किसी एक को काम सौंपेगी? क्या वह भविष्य के सभी हेलीकॉप्टर सौदों के लिए आवेदन देगा? या वह ओईएम के लिए छोड़ दिया जाएगा जो विजेता के रूप में उभरा है?

चूंकि हेलीकॉप्टर अधिग्रहण एसपी मॉडल के तहत पहली परियोजना है इसलिए इन सवालों के जवाब भविष्य में होने वाले सौदों को काफी बारीकी से देखे जाएंगे।

Reliance Aerostructure
Anil Ambani
Airbus AS-565 Panther
Hindustan Aeronautics Limited
Defence

Related Stories

एक तरफ़ PM ने किया गांधी का आह्वान, दूसरी तरफ़ वन अधिनियम को कमजोर करने का प्रस्ताव

पैंडोरा पेपर्स: अमीरों की नियम-कानून को धता बताने और टैक्स चोरी की कहानी

हड़तालों के सिलसिले में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक आईएलओ नीति का उल्लंघन

रफाल विमान सौदे में फ्रांस में जांच के आदेश

रफ़ाल सौदे के मामले में फ्रांस ने न्यायिक जांच आरंभ की: फ्रांसीसी मीडिया

भूखे पेट ‘विश्वगुरु’ भारत, शर्म नहीं कर रहे दौलतवाले! 

तिरछी नज़र : कोरोना काल में अवसरवादिता

1200 करोड़ की वसूली के लिए अनिल अंबानी को नोटिस

क्या ख़त्म हो रहा है कोयले का प्रभुत्व : पर्यावरण संकट और काला हीरा

बात बोलेगी : भाजपा की 'क्रय शक्ति' ध्वस्त कर रही भारतीय लोकतंत्र


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License