आज के डेली राउंड में शुरुआत करेंगे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से जहा राम सनेही घाट में एक पुराने मस्जिद को कथित तौर पर गिरा दिया गया। साथ ही नज़र रहेगी दिशा रवि टूलकिट प्रकरण और हरियाणा-पंजाब में बढ़ते जानलेवा ब्लैक फंगस के मामलों पर। अंत में चलेंगे कोलंबिया जहां नेशनल स्ट्राइक कमेटी ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का आह्वान किया है।