NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रोहित जैसों की सबसे बड़ी लड़ाई तो उस नफरती पहचान से है
‘…किसी शख़्स की क़ीमत महज़ उसकी पैदाइशी पहचान में समेट कररख दी गई है. उसकी क़ीमत महज़उसके ज़रिए लिये जाने वाले फ़ायदेतक सिमट गई है. वह सि़र्फ़ एक वोटबन कर रह गया है. उसे सिर्फ़ आंकड़ा बना दिया गया है I"
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
17 Jan 2018
rohit vemula

रोहित वेमुला की मौत के बाद एक और साल गुज़र गया I रोहित को मौत की तरफ़ ढकेलने के जि़म्मेदार लोगों पर इन दो सालों में आँच तक नहीं आई. बल्कि कुछ उलटा ही हुआ I मौत के बाद भी उसे अपनी ‘जनमना पहचान’ से जूझना पड़ा I रोहित जिस ‘पहचान’ के साथ और जिसकी वजह से समाज के साथ जद्दोजेहद करता रहा, मौत के बाद वह‘पहचान’ भी उससे छीनने की पुरज़ोर कोशि‍श की गई I

सबसे ऊपर की सात लाइनें रोहित की लिखी आख़ि‍री चंद लाइनों का हिस्सा हैं I वह जिस पहचान की बात कर रहा है,वह ख़ास कि़स्म की है. न... वह स्टूडेंट,रिसर्च स्कॉलर, विद्वान, लेखक,वैज्ञानिक, खि‍लाड़ी … जैसी पहचान तो कतई नहीं है I

वह अकेली ‘पहचान’ ही, हमारे समाज की अनेक पहचानों पर भारी है I इसका कमाल ज़बरदस्त है I किसी शख़्स के जनमते ही यह पहचान- गाँव, टोला,मोहल्ला, शहर, स्कूल, कॉलेज,नातेदारी, प्राकृतिक-सामाजिक-सांस्कृतिक-आर्थ‍िक संसाधन- सबके साथ रिश्ता तय कर देती है. यह जाति की सामाजिक पहचान है I हाँ, यह पहचान कुछ समूह को बहुत ताक़त देती और उनके फ़ायदे की है Iवे इसके साथ बखू़बी जीते हैं. इसका लुत्फ़ उठाते हैं I इसलिए वे इस पहचान से परेशान नहीं होते हैं I

मगर यह पहचान, बड़े सामाजिक समूह के लिए जि़ंदगी के हर मामले में अछूतपन, ग़ैरबराबरी, भेदभाव, नफ़रत,हिंसा, शोषण और नुक़सान की वजह है I

रोहित इसी दूसरे वाले बड़े सामाजिक समूह से वास्ता रखता था I इन्हें हम आज दलित के नाम से पहचानते हैं I हममें से बहुतों को लगता है कि आज़ादी के सत्तर साल बाद अछूतपन, गैरबराबरी या भेदभाव की बातें अब कोरी गप हैं I है न?... क्योंकि हम में से ज़्यादातर की जि़ंदगी फ़ायदे वाले समूह से वाबस्ता रही है I उस फायदे वाले समूह में हम कितना भी वंचित क्यों न हों, अछूतपन और भेदभाव हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का वैसा हिस्सा नहीं है, जैसा यह दलितों की जिंदगी से चस्पा है I यह वह चीज़ है, जो इंसान को, इंसान मानने से इनकार करती है I

दलित, भारत में रहने वाले हर समुदाय का सच हैं I कहीं यह बहुत गहरा और उजागर है तो कहीं यह ढका-छिपा है I मगर है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है I  

करीब सवा सौ साल पहले रत्नागिरी के स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जि़ंदगी से अछूतपन चिपका था I जब वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़कर आए तब भी वैसा ही अछूतपन,उनको हर जगह घेरे था. उसे अपने साथ चिपकाकर रखना, अम्बेडकर की ख़्वाहिश नहीं थी I उसे तो हटाने से भी हटने नहीं दिया जा रहा था I इसीलिए अम्बेडकर का मानना था कि  ‘जातियों के विनाश के बिना, अछूतों की मुक्ति नहीं हो सकती है I’  

...क़ायदे से तो आज़ादी मिलने और संविधान बनने के साथ इसका लोप हो जाना चाहिए था Iमगर बाबा साहेब अम्बेडकर को पता था कि यह इतना आसान नहीं है I याद करें, 25 नवम्‍बर 1949 को संविधान प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष के रूप में उन्होंने क्या कहा था Iअम्बेडकर ने कहा था- ‘26 जनवरी 1950 को हम विरोधाभास से भरी जिंदगी के उस दौर में प्रवेश करने जा रहे हैंI जहाँ राजनीतिक दृष्टि से हम सब बराबर होंगे,लेकिन सामाजिक और आर्थिक मामलों में गैर बराबरी झेलते रहेंगे I सामाजिक और आर्थिक मामलों में हम कितने दिनों तक लोगों को बराबरी के अधिकार से वंचित रखेंगे I ज्‍यादा दिनों तक गैर बराबरी को बरकरार रखने का मतलब लोकतंत्र को खतरे में डालना होगा I’

मगर न जाति का विनाश हुआ और न अछूतपन का... और हमारे वक़्त में रोहित जैसों लाखों की जि़ंदगी से भी जुड़ा है I अभी हाल ही में एक सर्वे ने यह बताने की कोशि‍श की है कि हमारे मौजूदा भारतीय समाज में जातीय भेदभाव और पूर्वग्रह कितना मज़बूत है I इस अछूतपन को जहाँ टूट जाना चाहिए था, वहाँ वह तोड़ने की ख़्वाहिश करने वालों को तोड़ने में जुट जाती हैI बल्कि शि‍द्दत के साथ वह उन्हें बार-बार याद‍ दिलाती है कि वे इसके ‘लायक़’ नहीं हैं I वे अलग हैं और समाज की सीढ़ी पर सबसे नीचे हैं I स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय वह जगह हैं, जहाँ सामाजिक गैरबराबरियों को ख़त्म हो जाना चाहिए I मगर ऐसा कहाँ हुआ?

आंगनबाड़ी केन्द्र हों या प्राथमिक स्कूल ... आज भी छुटपन से ही दलित बच्चे-बच्च‍ियों को इस अछूतपन से गुज़रना पड़ता है I

ज्यादातर दलित बच्चे-बच्चि‍यों को‘पैदाइशी पहचान’ से जुड़े कड़वे अनुभव से गुज़रना पड़ता है. अगर हमें यक़ीन न आ रहा हो और हम ख़ुद देखना/ समझना चाहते हैं तो किसी भी मिली-जुली बस्ती या दलित टोला में चलने वाले स्कूलों में इस पहचान के असर को आसानी से देख और समझ सकते हैं I

इस पहचान के ज़रिए उन्हें ख़ौफ़ज़दा किया जाता है ताकि उन्हें तालीम से ही डर लगने लगे. मगर कुछ लोग सब झेलते हुए बाहर निकल ही आते हैं और अब ऐसे लोगों की तादाद अच्छी ख़ासी होती जा रही है I

वे बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर की इस सलाह पर अमल करने लगे हैं- ‘आप सबके लिए मेरी आखिरी सलाह है- पढ़ें,संघर्ष करें, संगठित हों. ख़ुद पर यक़ीन करें I इंसाफ़ हमारे साथ है. मुझे पक्‍का भरोसा है, जीत हमारी होगी I’

ऐसे ही माहौल में बढ़े और पढ़े लड़के-लड़कियाँ बड़ी तादाद में अब देश के बड़ेनामी कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में पहुँचगए हैं I यह नई पीढ़ी चुपचाप सब बर्दाश्त करने को राज़ी नहीं है I वह सब कुछ‘भाग्य भरोसे’ मानने को तैयार नहीं है.अब तक जो उन्हें बताया/ समझाया गया,वे उसे आसानी से मानने को भी राज़ी नहींहैं I वे 'स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व कीभावना पर आधारित' अम्बेडकर का'आदर्श समाज' बनाने का ख्वाब देखते हैं I

रोहित वेमुला और उनके दोस्तों का भी ख़्वाब ऐसा ही है I वे अम्बेडकर के सपनों का समाज बनाने के लिए महज़ अपनी पैदाइशी पहचान तक सिमटे रहने को तैयार नहीं हैं I मगर यह इतना आसान होता तो क्या बात थी I जैसा कि अम्बेडकर बहुत साफ़-साफ़ कहते हैं-अस्‍पृश्‍यता कीसमस्‍या वर्ग संघर्ष का मामला है Iयह सवर्ण हिन्‍दुओं और अछूतों के बीच का संघर्ष है I यह किसी एक शख्‍य के साथ नाइंसाफी का मामला नहीं है.यह एक वर्ग का दूसरे वर्ग के साथ की जाने वाली इंसाफी है. जैसे ही कोई बराबरी का दावा करता है, यह संघर्ष उसी वक्‍त शुरू हो जाता है I’

रोहित जैसों को आज इस संघर्ष से गुज़रना पड़ रहा है I इसलिए अम्बेडकर की सलाह पर चलते हुए वे संघर्ष कर रहे हैं और पढ़ रहे हैं I संगठित हो रहे हैं. संगठित होकर संघर्ष कर रहे हैं I ऐसे ही संघर्ष का अक्स हमें आईआईटी-मद्रास,फिल्म एंड टेलिविज़न संस्थान (एफटीआईआई)- पुणे, जवाहरलाल नेहरू विश्वविदद्वयालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डियू), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी जैसे कैम्पस में या गुजरात, मुंबई, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, सीतापुर, अररिया की सड़कों पर दिखाई देता है I

वैसे रोहित या उन जैसे अपनी ‘पैदाइशी पहचान’ से इतर क्या चाह रहे/रही हैं...

वे बतौर भारतीय नागरिक अपनी बराबरी की पहचान की माँग कर रही/रहे हैं I वे अपने इंसान होने का, इंसानी हक़ माँग रही/रहे हैं I इंसान जैसे सुलूक के लिए मज़बूती से खड़ी हो रही/रहे हैं. इंसानी वक़त का दावा कर रही/रहे हैं. उनकी ख़्वाहिश है कि दुनिया, उन्हें उनकी मेहनत, उनकी कला, दिमाग़ी ताक़त,सोचने-समझने की स‍लाहियत और वैज्ञानिक कल्पना की उड़ान से पहचानें न कि उनकी ‘पैदाइशी पहचान’ से I

अब इस चाह को कुछ लोग राष्ट्रद्रोह,जातिवादी ज़हर, साजि़श कहने से गुरेज़ नहीं कर रहे हैं I वे ऐसी चाह रखने वाले सभी पर हमलावर हैं I  

क्या ऐसी चाह रखने वाले रोहित वेमुला हों या डोंथा प्रशांत हों या फिर चंद्रशेखर हों या फिर राधि‍का वेमुला या ग्रेस बानो ... राष्ट्रद्रोही हो गईं/गए I तब तो इन्हें संगठित हो संघर्ष की सलाह देने वाले अम्बेडकर के बारे में भी तय करना होगा न? क्यों?

Courtesy: सबरंग इंडिया
Rohith Vemula
Dalit assertion
HCU
रोहित वेमुला
दलित प्रतिरोध
अमबेडकरवाद

Related Stories

भारत में छात्र और युवा गंभीर राजकीय दमन का सामना कर रहे हैं 

हम भारत के लोग: देश अपनी रूह की लड़ाई लड़ रहा है, हर वर्ग ज़ख़्मी, बेबस दिख रहा है

मध्य प्रदेश : धमकियों के बावजूद बारात में घोड़ी पर आए दलित दूल्हे

चुनाव 2022: उत्तराखंड में दलितों के मुद्दे हाशिये पर क्यों रहते हैं?

स्मृति शेष: रोहित वेमूला की “संस्थागत हत्या” के 6 वर्ष बाद क्या कुछ बदला है

क्षणिक सफलता नहीं: लोजपा का बंटवारा बिहार में दलित राजनीति को बना या बिगाड़ सकता है

नारीवादी नवशरन सिंह के विचार: किसान आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी से क्यों घबराती है सरकार

मंगल सूत्र, पितृसत्ता और धार्मिक राष्ट्रवाद

पीएचडी और एमफिल में एडमिशन के नए मानदंडों को लेकर एचसीयू छात्रसंघ की भूख हड़ताल जारी

ट्रैकर बैंड और CAA-NRC : दलितों को गुलाम बनाए रखने की नई साज़िशें


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License