NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
देश में हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की वास्तविक लागत
केंद्र सरकार की भूमिका और वैक्सीन निर्माताओं द्वारा घोषित क़ीमतों ने ढेर सारे असंतोषजनक प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
प्रोसेनजीत दत्ता
27 Apr 2021
देश में हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की वास्तविक लागत

भारत में सभी को टीका लगाने पर सरकार को कुल कितनी लागत पड़ने वाली है? इसकी गणना निहायत आसान है लेकिन इसका जवाब काफी कुछ आपकी मान्यताओं के आधार पर भिन्न हो सकता है।

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि हमारी कुल आबादी लगभग 135 करोड़ है, और हमारी व्यस्क जनसंख्या (18 वर्ष से अधिक की उम्र) 85 करोड़ से लेकर 90 करोड़ के बीच में कहीं होनी चाहिए। विभिन्न स्रोतों के अनुसार केंद्र सरकार अभी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) से 150 रूपये की दर से कोविशिल्ड टीके की खुराक खरीद रही थी। भारत बायोटेक की कोवाक्सिन के लिए भी यही कीमत चुकाई जा रही है, जैसा कि कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति से पता चला है। अब अगर हम मान लें कि 90 करोड़ वयस्कों में से प्रत्येक को दो खुराक लेने की आवश्यकता है तो, कुल 180 करोड़ खुराक की जरूरत पड़ने वाली है। 180 करोड़ खुराक को 150 रूपये प्रति खुराक से गुणा करें तो इसके लिए कुल लागत 27,000 करोड़ रूपये की बैठती है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बताये गए इस साल के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आवंटित किये गए 35,000 करोड़ रूपये की रकम में से अच्छा खासे 8,000 करोड़ रूपये अर्थात – 1.06 अरब डॉलर से कुछ अधिक की बचत का प्रतिनिधित्व करता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर और पैसों की जरूरत होगी, तो उसे भी पूरा किया जाएगा।

निश्चित रूप से यह पहला बड़ा प्रश्न है।

लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने वास्तव में सामने से यह नहीं कहा है कि वह सभी का टीकाकरण क्यों नहीं करना चाहती है। जो उसकी ओर से कहा गया है, वह यह है कि टीका निर्माताओं को अपनी उत्पादन क्षमता का आधा हिस्सा केंद्र सरकार के लिए आरक्षित रखना होगा, और बाकी को उच्च शुल्क पर राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए। 

स्वाभाविक रूप से यह इंगित करता है कि केंद्र सरकार अब देश में सिर्फ आधी व्यस्क आबादी को ही अपने बजट के माध्यम से टीकाकरण कराने की इच्छुक है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब संभवतया इसका इरादा अपने मूल आवंटित 35,000 करोड़ रूपये में से मात्र 13,500 करोड़ रूपये ही खर्च करने का है, और शेष टीकाकरण को राज्य सरकारों और निजी व्यक्तियों के भरोसे छोड़ देने का है। इसके चलते उसके पास 21,500 करोड़ की भारी बचत होगी, जबकि यह विभिन्न राज्यों के बजट और व्यक्तियों के खर्चों में जुड़ जायेगा।

लेकिन तब ऐसे में, राज्यों को अपने खुद के बजट के माध्यम से बाकी बचे लोगों का टीकाकरण तुलनात्मक रूप से कहीं ज्यादा का भुगतान कर कराना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एसआईआई उनसे प्रति खुराक का 400 रूपये, जबकि बीबी प्रत्येक खुराक के लिए राज्यों से 600 रूपये वसूलने का इरादा रखती है।

अगर सभी राज्य सिर्फ एसआईआई से खरीदते हैं तो इसके लिए उन्हें सामूहिक रूप से सिर्फ 13,500 करोड़ रूपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जैसा कि केंद्र सरकार को 45 करोड़ वयस्कों को टीका लगाने के लिए खर्च करना पड़ रहा है, बल्कि उतनी ही संख्या के लिए उसे 36,000 करोड़ रूपये चुकाने होंगे।

लेकिन फिर वे सिर्फ एसआईआई से ही सारी खुराक नहीं खरीद सकते, क्योंकि कंपनी के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह सारी मात्रा की आपूर्ति अकेले कर सके। ऐसे में उन्हें बीबी से भी कुछ मात्रा की खरीद करने की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन बीबी की कीमतें तो इससे भी अधिक हैं। अगर राज्यों को 10 करोड़ वयस्कों को भी टीकाकरण के लिए बीबी का टीका लगाना पड़ा तो उन डोज के लिए उन्हें 12,000 करोड़ रूपये खर्चने पड़ेंगे। 35 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए एसआईआई टीके के उपयोग में कुल 28,000 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस प्रकार कुल बिल 40,000 करोड़ रूपये तक पहुँच जाता है। वे जितना अधिक बीबी टीके का इस्तेमाल करेंगे, उनकी लागत उतनी ही बढती जायेगी।

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार इस बात से बेहद प्रसन्न रहेगी क्योंकि इस मद में वह मूलतः आवंटित राशि से काफी अधिक बचत कर पाने में सफल रहने वाली है। इससे उसे 22,500 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है, जो अर्थव्यवस्था में कोई छोटी रकम नहीं है।

ऐसे में तीन सवाल खड़े होते हैं। सरकार ने जैसा कि शुरु में अपने बजट में सारी रकम को खर्च करने के बारे में सोचा था, उसे क्यों बदला? और दूसरा, केंद्र सरकार को जिस कीमत पर टीका मुहैय्या कराया जा रहा है, उसकी तुलना में राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को काफी ज्यादा कीमत अदा क्यों करनी पड़ रही है? और अंत में, जिन दो टीकों को केंद्र सरकार द्वारा समान कीमत अर्थात 150 रूपये प्रति खुराक की दर पर ख़रीद रही है, उनकी कीमत राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए नाटकीय तौर पर इतनी भिन्न कैसे है? क्योंकि एक टीका जिसके लिए केंद्र सरकार को 150 रूपये चुकाने पड़ रहे हैं, की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रूपये निर्धारित की गई है, जबकि दूसरे वाले पर भी केंद्र सरकार को 150 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकारों को इसके लिए 600 रूपये चुकाने होंगे। 

निजी टीका उत्पादक मुनाफा कमाने के धंधे में हैं, वो चाहे भारत में हों या विदेश में। लेकिन जो बात अभी भी अस्पष्ट है, वह यह कि केंद्र सरकार द्वारा इन कीमतों को हरी झंडी देने के पीछे का ठीक-ठीक मंतव्य क्या है।

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस तर्क को रख रहे हैं कि मुक्त बाजार में, यह निजी कम्पनियों के हाथ में है कि वे क्या कीमत रखें या जो भी कीमत बाजार चुकाना चाहे, वह उसके लिए स्वतंत्र है। यह थोड़ा सा भ्रामक तर्क है क्योंकि जब नियामक और सरकार द्वारा सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों की बाजार में प्रवेश की अनुमति के जरिये नियंत्रित किया जाता है, जबकि कई अन्य लोग प्रवेश के लिए प्रतीक्षारत हों तो इसमें खेल के नियम पूरी तरह से बदल जाते हैं। 

एक सच्चे मुक्त बाज़ार के खेल की बजाय यह एक सरकार द्वारा स्वीकृत द्व्याधिकार या अल्पाधिकार (मानकर चलते हैं कि स्पुतनिक वी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने जा रही है) बन जाता है। और यह नागरिकों के हित में कोई अच्छी बात नहीं है। 

प्रोसेनजीत दत्ता बिज़नेसवर्ल्ड और बिज़नेस टुडे पत्रिकाओं के पूर्व संपादक रहे हैं। इस लेख को उनकी अनुमति लेकर उनकी वेबसाइट prosaicview.com से पुनः प्रकाशित किया गया है। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

The Real Cost of Vaccinating Everyone

Bharat Biotech
COVID
Nirmala Sitharaman
Vaccine pricing
Serum Institute
Vaccination in India

Related Stories

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

कन्क्लूसिव लैंड टाईटलिंग की भारत सरकार की बड़ी छलांग

महामारी के मद्देनजर कामगार वर्ग की ज़रूरतों के अनुरूप शहरों की योजना में बदलाव की आवश्यकता  

5,000 कस्बों और शहरों की समस्याओं का समाधान करने में केंद्रीय बजट फेल

केंद्रीय बजट 2022-23 में पूंजीगत खर्च बढ़ाने के पीछे का सच

विशेषज्ञों के हिसाब से मनरेगा के लिए बजट का आवंटन पर्याप्त नहीं

स्वास्थ्य बजट: कोरोना के भयानक दौर को क्या भूल गई सरकार?

बजट 2022: गांव और किसान के प्रति सरकार की खटकने वाली अनदेखी

प्रोग्रेसिव टैक्स से दूर जाती केंद्र सरकार के कारण बढ़ी अमीर-ग़रीब के बीच असमानता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License