NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
अपराध
समाज
भारत
राजनीति
रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन
न्यूज़क्लिक ने डाडा जलालपुर गांव का दौरा किया, दोनों पक्षों से बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि हनुमान जयंती की उस रात क्या हुआ था? और अब क्या हालात हैं?
सत्यम् तिवारी
19 Apr 2022
ground report dada jalalpur
हिन्दू मोहल्लों में जोश के साथ बात करती महिलाएँ, बच्चे(ऊपर), महक आरा, जिनके घर से हिंसा में चोरी हुई (नीचे)

उत्तराखंड के रुड़की में भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हालात अभी भी नाज़ुक बने हुए हैं। एक तरफ़ गांव के ज़्यादातर मुस्लिम परिवारों को अपना गांव छोड़ना पड़ा है तो दूसरी तरफ़ हिन्दू समुदाय के लोग महंतों-संतों की अगुवाई में अन्य मुस्लिम परिवारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक मुस्लिम समुदाय के 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। एफआईआर में अब तक 12 नामज़द और 40 अज्ञात व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

न्यूज़क्लिक ने डाडा जलालपुर गांव का दौरा किया, दोनों पक्षों से बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि हनुमान जयंती की उस रात क्या हुआ था? अब तक का घटनाक्रम आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

घटनाक्रम

डाडा जलालपुर गांव के बीचो-बीच शिव मंदिर है, मंदिर के आसपास दोपहर 3 बजे शांति थी। लोग अपने घरों के अंदर थे और मौक़े पर तैनात पुलिसकर्मी भी किसी अहाते में आराम कर रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवीन सैनी ने बताया कि इसी शिव मन्दिर पर 16 अप्रैल की देर रात को हनुमान जयंती शोभायात्रा का समापन किया गया था। नवीन यात्रा के रूट के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जब शोभायात्रा शाम के वक़्त डाडा जलालपुर के अंदर आई तो एक मुस्लिम घर से 'अल्लाहु अकबर' और 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए (हालांकि पाकिस्तान वाले नारे की किसी ने पुष्टि नहीं की)। उन्होंने कहा, "उसके बाद हमारे लड़कों ने भी भगवान श्री राम के नारे लगाए, जिसके बाद उस घर से पथराव होना शुरू हो गया।" 

शिव मंदिर एक गली और एक सड़क के कोने पर है। सड़क सीधे डाडा पट्टी से आती है, और गली मुस्लिम घरों की ओर ले जाती है। शोभायात्रा सीधे सड़क से न होकर गली से आई थी। महक आरा 2 दिन से अपने घर में अकेली रह रही हैं। वह बताती हैं कि जुलूस जब गली में घुसा, तब डीजे पर तेज़ आवाज़ में गाने चल रहे थे। एक घर (जिसका ज़िक्र नवीन ने किया) ने आपत्ति जताई और भीड़ से आगे जाने को कहा। जुलूस आगे नहीं गया और उसी बहसबाज़ी ने हिंसा का रूप लिया।

डाडा जलालपुर का शिव मंदिर

इसे भी पढ़ें : रुड़की : हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा, पुलिस ने मुस्लिम बहुल गांव में खड़े किए बुलडोज़र 

महक आरा रोते हुए बताती हैं, "जब हल्ला हुआ तो मैंने छत पे जा के देखा कि जुलूस आया है मैंने कहा चलो निकाल रहे हैं पूजा कर रहे हैं, जब जुलूस आया तब उस घर ने सबसे पहले बहसबाज़ी की, मगर यहाँ के हिंदुओं को भी सोचना चाहिये था इन्होंने इतने पत्थर बरसाए मेरी छत पे, पड़ोसियों की गाड़ी भी तोड़ दी। मेरे 50,000 रुपये भी निकाल लिए। आंगन में दस्तरख्वान लगा हुआ था कूकर यहीं रखा था; यहाँ के हिंदुओं को बाहर के लोग वापस भेजने चाहिए थे, हमारे बीच कितना प्यार मुहब्बत है।"

महक आरा

हिंसा शुरू कहाँ से हुई इसके ज़ाहिर तौर पर 2 जवाब हैं, एक हिंदुओं का दूसरा मुस्लिमों का

हालांकि नवीन ने इस बात को माना कि पत्थरबाज़ी और हिंसा दोनों से तरफ़ से बराबर हुई है। आगे के घटनाक्रम को बताते हुए नवीन ने कहा, "पत्थरबाज़ी शुरू हुई तो हमारे लड़के भी पीछे नहीं रहे, हमने भी पूरे ज़ोश से जवाब दिया। जब झड़प बढ़ी तो प्रशासन आया और उनसे मुश्किल से सब कुछ रोका। उसके बाद बीजेपी के नेता जय भगवान सैनी और मास्टर सत्यपाल यहाँ पहुंचे, उसके बाद बजरंग दल के नेता यहाँ आये और यात्रा को दोबारा निकालने का फ़ैसला लिया।" 

VIDEOS OF LATE NIGHT SHOBHAYATRA IN dada jalalpur village in #roorkee
This was when muslims were arrested, stones were pelted from both sides and hindus repeated the Shobhayatra at around 1AM.
Hanuman Chalisa Chanting on. pic.twitter.com/sO52XqmC62

— Satyam Tiwari (@BBauuaa) April 19, 2022

न्यूज़क्लिक ने अपनी रिपोर्ट में आपको बताया है कि कैसे भारी पुलिस बल और बीजेपी, बजरंग दल के नेताओं की मौजूदगी में शोभायात्रा को रात 1 बजे दोबारा निकाला गया, जिसके वीडियो में 'मुल्ला पाकिस्तानी' जैसे गाने बजाए जा रहे थे।

महक आरा बताती हैं कि उस रात पत्थरबाज़ी के साथ साथ भीड़ घरों में घुस आई थी। डर और दहशत से उसी रात उनके पड़ोसी घर छोड़ कर भाग गए, कुछ लोग अगले दिन गए। महक आरा के पड़ोसी अलीम के घर भीड़ आई तो अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर वह छत से नीचे कूदे जिसमें उनके पैर में चोट लगी, उनकी पत्नी अभी अस्पताल में हैं।

गाँव का जातीय समीकरण

डाडा पट्टी, डाडा जलालपुर और डाडा हसनपुर में सैनी समुदाय, मुस्लिम समुदाय और एससी समुदाय के लोगों की आबादी है। यानी ओबीसी और अनुसूचित जाति; यही वजह है कि महक आरा को इस हिंसा पर हैरानी होती है। वह बार बार कह रही थीं कि "सैनियों और एससी समुदाय के लोगों को तो मुस्लिम लोगों के साथ रहना चाहिए।"

बुलडोज़र की राजनीति  

मीडिया रिपोर्ट्स और ग्रामीणों के मुताबिक 17 अप्रैल रविवार को 1 बुलडोज़र गांव में खड़ा कर दिया गया था। और पुलिस ने कथित तौर पर धमकी दी थी और कहा था कि जो भी आरोपित मुस्लिम हैं वे सरेंडर कर दें, वरना बुलडोज़र से उनके घर तोड़ दिए जाएंगे।

नवीन कहते हैं, "बुलडोज़र से उम्मीद तो बहुत थी मगर हुआ कुछ नहीं, सुना तो हमने बहुत था कि यूपी में ऐसा हो जाता है। पर सिर्फ़ बुलडोज़र के आने से गांव छोड़ कर भाग गए हैं सब।" 

हालांकि पुलिस से बात करने पर उन्होंने बुलडोज़र से पल्ला झाड़ते हुए यह कह दिया कि बुलडोज़र तो खनन के लिए आया था।

पुलिस-प्रशासन से दोनों वर्ग नाख़ुश 

पुलिस और प्रशासन पर दोनों वर्गों ने इल्ज़ाम लगाए हैं। एक तरफ़ हिंदुओं ने कहा है कि जब पुलिस को पता था कि हिंसा हो सकती है तो पहले से उचित संख्या में फ़ोर्स मौजूद क्यों नहीं थी।

जबकि मुसलमान वर्ग लगातार पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का इल्ज़ाम लगा रहा है। 

एफआईआर भी मुसलमानों के ख़िलाफ़ हुई है, गिरफ़्तार भी सिर्फ़ मुसलमान हुए और अपना गांव छोड़ने को भी मजबूर सिर्फ़ मुसलमान हुए हैं।

पूरे गांव में पुलिस की छोटी छोटी टुकड़ियां तैनात की गई हैं। महक आरा और अलीम ने बताया कि पुलिस रोज़ रात को गश्त करती है और देर रात तक दरवाज़ों पर डंडे मारती है। 

गांव के कुल मुसलमानों में से आधे से ज़्यादा लोग गांव छोड़ कर जा चुके हैं। जो बचे हैं वह या तो अकेले रहते हैं या वह लोग हैं जिनके बच्चों को गिरफ़्तार किया गया है।

राबिया, अख्तरी और बानो

न्यूज़क्लिक ने 3 बुज़ुर्ग महिलाओं से बात की जिनके बेटे जेल में हैं। अख़्तरी ने बताया कि हिंसक भीड़ ने उन्हें भी मारा। उन्होंने कहा, "यह लड़के मेरे घर पे खेले हैं।" अख़्तरी के दो बेटों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। अख़्तरी के बगल में बैठी बानो के बेटे को पुलिस ने तब गिरफ़्तार किया जब वह नमाज़ पढ़ के आ रहे थे। 

हिन्दू मोहल्लों की रौनक और मुसलमानों के तालाबंद घर

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए दो हिन्दू बुज़ुर्ग महिलाओं ने कहा कि मुसलमानों पर बुलडोज़र चलना चाहिए। महिलाओं के पीछे अन्य महिलाएं, लड़कियां, लड़के और बच्चे थे जो बढ़ चढ़ कर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। वहीं दूसरी तरफ़ महक आरा ने कहा, "लड़कियाँ गाँव से रोते हुए गई हैं, कल यहाँ से केवल लड़कियों के रोने की आवाज़ आती थी।" महक आरा बार बार कहती हैं, "रोज़े से हूँ झूठ नहीं बोलूंगी..."

मुसलमानों के लिए नफ़रत

नवीन के दोस्त सोनू ने मुसलमानों के बारे में कहा, "हमारे देश की ज़मीन पे बैठे हैं और जिहादियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यह हिंदुओं के ख़िलाफ़ साज़िश है, हिन्दू सोच समझ के काम करता है क्योंकि लोग पढ़े लिखे हैं इन लोगों में तो कोई पढ़ा लिखा है नहीं।"

नवीन और उनके दोस्त सोनू को इंतज़ार है कि योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब देश "हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा, हर घर में  हनुमान चालीसा होगी और कोई अत्याचार नहीं होगा"।

"कश्मीर फ़ाइल्स को देख कर हर हिन्दू को सीख मिली" 

नवीन ने कहा, "उस फ़िल्म को देख कर हर हिन्दू को एक सीख मिली है। मुझे भी उसे देख कर बहुत दुख हुआ मगर अब सब हिन्दू सीख चुके हैं, अब इन जिहादियों को सबक सिखाया जाएगा।"

नवीन के पास खड़े सोनू कहते हैं, "इन्हें गांव से निकाला है देश से भी निकाला जाएगा। इनका राशन कार्ड, वोटर लिस्ट सब ख़त्म कर दिया जाएगा वोट डालने के भी लायक नहीं रहेंगे ये।" 

मुस्लिम समुदाय ने पुलिस प्रशासन को अपने घरों पर हमले और चोरी के बारे में पुलिस को पत्र लिखे हैं।

हिंसा अभी थमी नहीं थी...

डाडा जलालपुर के आख़िरी घरों में से एक घर दिलशाद का है। शिव मंदिर पर यात्रा को ख़त्म कर के जुलूस के कुछ लोग डाडा पट्टी गांव की तरफ़ वापस जा रहे थे। दिलशाद ने कहा, "रात में 3-4 बजे होंगे, मेरे घर में मेरे दो भाई और उनकी पत्नियां थीं, भीड़ अंदर घुस आई और बिजली का मीटर काट दिया। ई  रिक्शा, गाड़ी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। मेरे भाइयों की बीवियां कोठरी में छुप गईं, अगर हम उन्हें मिल जाते तो हम बचते नहीं।" 

दिलशाद ने बताया कि वह दिन-रात खेतों में रहते हैं, सिर्फ़ रात को सोने के लिए वापस आते हैं। 

अपने घर में हुई तोड़फोड़ को दिखते दिलशाद

इलाक़े की भीम आर्मी ने 18 अप्रैल सोमवार को एसएसपी हरिद्वार से मिल कर इस मामले में कार्रवाई तेज़ करने की मांग की है। 

इस बीच प्रबोधानंद गिरी, यतींद्रानंद गिरी और दिनेशानंद भारती जैसे हिंदुत्ववादी नेताओं का दख़ल इस मामले में बढ़ता दिख रहा है। सोमवार 18 अप्रैल को दिनेशानंद ने मुसलमानों को 'आधुनिक युग के राक्षस' कहा और ऐलान किया कि 20 अप्रैल बुधवार को एसडीएम दफ़्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Yet another monk Dineshanand Bharti of #KaliSena calls for arrests of muslims, abuses them and says muslims are "modern day rakshas"
Dineshanand came to Dada Jalalpur 18th april, they will now do the SDM office dharna on 20th apr Wednesday. pic.twitter.com/oxl3NJCkqx

— Satyam Tiwari (@BBauuaa) April 19, 2022

Roorkee
dada jalalpur violence
bhagwanpur violence
BJP
Yatindranand
Anti muslim violence
Hindutva
Hindutva Politics
Communalism

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

दलितों में वे भी शामिल हैं जो जाति के बावजूद असमानता का विरोध करते हैं : मार्टिन मैकवान

दिल्ली: बुलडोज़र राजनीति के ख़िलाफ़ वामदलों का जनता मार्च

सवर्णों के साथ मिलकर मलाई खाने की चाहत बहुजनों की राजनीति को खत्म कर देगी

जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी

अमित शाह का शाही दौरा और आदिवासी मुद्दे

बुराड़ी हिंदू महापंचायत: धार्मिक उन्माद के पक्ष में और मुसलमानों के ख़िलाफ़, पत्रकारों पर भी हुआ हमला

यूपी चुनाव परिणाम: क्षेत्रीय OBC नेताओं पर भारी पड़ता केंद्रीय ओबीसी नेता? 

अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति और मकान किराए के 525 करोड़ रुपए दबाए बैठी है शिवराज सरकार: माकपा


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License