पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने अमेरिका व रूस और नेटो पर रूस के शीर्ष नेताओं की बैठक, उक्रैन को लेकर चल रहे विवाद पर न्यूज़ क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से बातचीत की। साथ ही उजबेक्सितान से रूस व अर्मेनिया के सैनिकों की वापसी तथा पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ 100 साल का अमन का राग कायम करने की नीति पर भी चर्चा की