कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर से सेना के जवानों का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सैनिक अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बड़े अधिकारियों को तो बुलेट प्रूफ गाड़ियां मिल जाती हैं पर उन्हें साधारण वाहनों में ही जाना पड़ता है। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलवामा अटैक में 44 जवान शहीद हो गए थे , सरकार ने उनकी शहादत पर सियासत तो की पर अभी तक सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही है।