NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सौभाग्य योजना : सरकारी आंकड़ों ने ही खोली मोदी सरकार के दावों की पोल
जब हम वर्तमान में घरों की संख्या और बिजली वाले घरों का अध्ययन करते हैं तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं कि देश में 76.4 प्रतिशत घरों में बिजली उपलब्ध है यानी 23.6% घरों में अभी भी बिजली नहीं हैं। इस तरह अभी भी 6 करोड़ 60 लाख घरो में बिजली नहीं है।
पीयूष शर्मा
26 Feb 2019
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: Navodaya Times

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश के 99.53 प्रतिशत घरों का विद्युतीकरण कर दिया गया है। परन्तु सरकार के इस दावे की पड़ताल करने पर पता चलता है कि देश के 23.6 फ़ीसदी घरों में अभी भी बिजली कनेक्शन नहीं हैं। इसके साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान विद्युतिकृत हुए गांवों में से मात्र 8 फ़ीसदी में ही शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच पाई है।

परिवारों में बड़ी संख्या में कनेक्शन नहीं

सौभाग्य योजना की वेबसाइट पर बताया गया है कि कुल परिवारों की संख्या 21.32 करोड़ है जिनमें से 99.53 फ़ीसदी को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। सौभाग्य योजना के यह आंकड़े राज्यों एवं डिस्कोम के द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर हैं, जिनके आधार पर सरकार का दावा है कि हमने सभी घरों में बिजली पंहुचा दी है। सरकार की तरफ से किया गया दावा तथ्यात्मक गलत है, क्योंकि सरकार ने जिन परिवारों की संख्या के आधार पर अपना दावा किया है वो 2011 की जनगणना में दर्ज परिवारों और वर्तमान में बढ़ोतरी हुए परिवारों की संख्या से काफी कम है।

2011 की जनगणना के अनुसार देश में 24.67 करोड़ परिवार हैं, सौभाग्य योजना के पोर्टल के अनुसार 21.32 करोड़ लोगो के पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन है जो कि 2011 की जनगणना के परिवारों की संख्या का 86  प्रतिशत है। जो यह दिखाता है कि सरकार द्वारा परिवारों की संख्या कम दिखाई गयी है।

2011 से अब 2019 आ गया हैं और इन 8 सालों में देश में घरों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार के ही अनुमानित आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 2793.14 लाख (27.93 करोड़) घर हैं। जब हम वर्तमान में घरों की संख्या और बिजली वाले घरों का अध्ययन करते हैं तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं कि देश में 76.4 प्रतिशत घरों में बिजली उपलब्ध है यानी  23.6% घरों में अभी भी बिजली नहीं हैं। इस तरह अभी भी 6 करोड़ 60 लाख घरो में बिजली नहीं है।  

सौभाग्य योजना में बताया गया था कि सभी गैर विद्युतिकृत घरों का विद्युतीकरण 31 मार्च 2019 तक कर लिया जायेगा, परन्तु  अभी 6 करोड़ से अधिक घरों का विद्युतीकरण तय समय सीमा में होना नामुमकिन है, बल्कि केंद्र सरकार तो पहले से ही तय करके बैठी है कि उन्होंने शत प्रतिशत गांवों और घरों में बिजली पंहुचा दी है। केंद्र सरकार ने तो यह जहमत भी नहीं उठाई कि राज्य सरकारों और डिस्कॉम कम्पनियों ने जो कुल घरों की संख्या और विद्युतिकृत घरों की संख्या दी है, उसी का मिलान कर लिया जाए कि  वह सही है भी की नहीं। 2011 की जनगणना से आंकड़ों का मिलान करना भी उचित  नहीं समझा।

वाहवाही लूटने के चक्कर में सरकार अपने ही सरकारी आंकड़ों को भी नज़रअंदाज कर दिया। 23 फरवरी 2019 सौभाग्य योजना की वेबसाइट पर दिए आंकड़ो के अनुसार घरों की संख्या से ज्यादा बिजली कनेक्शन दिए हैं जो यह दर्शाता है कि घरों की वास्तविक संख्या योजना में तहत दर्शाये गये घरों की संख्या से कहीं ज्यादा है।

तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, सिक्किम में विद्युतिकृत हुए घरों की संख्या 70 प्रतिशत से कम है। बीजेपी सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं और उनके द्वारा किया गया दावा कि ‘सभी के लिए बिजली’ खोखला साबित हुआ है।

क्रम स.

राज्य

2011 की जनगणना अनुसार घरों का विद्युतीकरण (आंकड़े प्रतिशत में)

2018 में घरों की अनुमानित संख्या के अनुसार विद्युतीकरण घरों की संख्या (आंकड़े प्रतिशत में)

1

तमिलनाडु

55.6

49.7

2

पंजाब

68.3

61.8

3

बिहार

73.8

61.9

4

हरियाणा

73.5

63.9

5

पश्चिम बंगाल

75.0

67.9

6

कर्नाटक

77.6

69.4

7

सिक्किम

77.2

70.0

8

तेलंगाना'

77.7

71.8

9

मध्यप्रदेश

84.3

73.1

10

उत्तर प्रदेश

87.3

75.7

11

मणिपुर

89.5

78.4

12

गुजरात

93.7

81.7

13

आंध्रप्रदेश

90.8

83.8

14

त्रिपुरा

93.6

84.2

15

छत्तीसगढ़

100.9

86.1

 स्रोत: सौभाग्य योजना डैशबोर्ड व पीपीएसी दस्तावेज

केंद्र सरकार ने इन वृद्धि हुए घरों की संख्या को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया और गलत आंकड़ों के आधार पर झूठा दावा कर दिया की हमने तो सभी घरों में बिजली पंहुचा दी है, जबकि बड़ी संख्या में परिवार बिजली की पहुंच से दूर हैं।

गांवों में बिजली की पहुँच के अधूरे दावे

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि 2011 की जनगणना के मुताबिक बिजली पहुंचने से रह गए गावों का निर्धारित समय सीमा से पहले 28 अप्रैल 2018 तक विद्युतिकृत कर दिया गया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में कुल 18374 गावों को गैर विद्युतिकृत चिह्नित किया था, जिनके लिए सरकार का दावा है कि उन्होंने तय तिथि से पहले ही इन गावों में बिजली पंहुचा दी है। सौभाग्य योजना के डैशबोर्ड पर दर्शाया गया है कि 6,18,448 गांवों में बिजली पहुंच गई है और जिसमें मोदी सरकार के कार्यकाल में विद्युतिकृत गाँव 18374 हैं जो कि कुल गांवों की संख्या का करीब 3 फ़ीसदी हैं। अब सवाल है कि इनमें से कितने गांवों में 100% घरों में बिजली है। योजना के ही आंकड़ों के मुताबिक महज 8% को यानी 18374 में से महज 1429 गांवों में 100% घरों में बिजली पहुंची है।

बिजली की पहुंच निश्चित रूप से मानव विकास के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि बिजली कनेक्शन से छूटे हुए परिवारों को शीघ्र चिह्नित करते हुए उनको कनेक्शन मुहैया कराये जाए और इसके साथ ही गरीब परिवारों को रियायती दर पर बिजली दी जाए, क्योंकि सस्ते कनेक्शन मात्र से समस्या का हल नहीं होने वाला है। सौभाग्य योजना केवल कनेक्शन देने में मदद करती है जबकि गरीब परिवार प्रतिमाह बिजली का बिल देने में असमर्थ हैं जिसके कारण वह अन्य वैकल्पिक साधनों पर ही निर्भर रह जाते हैं।

Electrification
DDUGY
SAUBHAGY YOJNA
POWER MINISTRY
HOUSEHOLD ELECTRIFICATION
RK SINGH
BJP
Narendra modi
Modi government
chunavi jumla

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License