'हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ' के इस अंक में उर्मिलेश ने संवैधानिक संस्थाओ पर हो रहे हमले के मुद्दे को उठाया। उर्मिलेश ने याद दिलाया कि संघ ने किस तरह संविधान का विरोध कर मनुस्मृति की बात की थी। उनके अनुसार भाजपा और संघ अब उसी मनसूबे को पूरा करना चाहते हैं।