हफ़्ते की बात उर्मिलेश के साथ के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश न्यूज़क्लिक से बात करते हैं हाल ही में आई आरबीआई रिपोर्ट के बारे में जिस से यह साबित हुआ कि नोटेबंदी की प्रक्रिया बिलकुल ही असफ़ल रही| इस रिपोर्ट से यह साफ़ ज़ारी होता है कि लोगों द्वारा चुनी गयी सरकार ने एक बार फिर उन्ही लोगों की बनाई हुई अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से विनाश कर दिया है|