न्यूज़क्लिक और कम्युनलिज़म कॉम्बैट ने वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी से ख़ास मुलाक़ात की I इस बातचीत में ओम थानवी ने पत्रकारिता, समाज और साहित्य जगत के मौजूदा हालात पर प्रकाश डाला I साथ ही, इन क्षेत्रों के आपसी संबंधों पर अपने विचार रखे I उनके मुताबिक मौजूदा मीडिया अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों और सरोकारों की ओर से विमुख हो चुका है I ओम थानवी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि देश की समकालीन राजनितिक परिस्थितियों में यह ज़रूरी है की विभिन्न विचारधाराएं साम्प्रदायिकता से मुक़ाबला करने के लिए सह-अस्तित्व के मुक़ाम की ओर बढ़ें I