एक ओर जहां करोना काल में केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से थोड़ी-थोड़ी देर पर साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइज करने और सफाई रखने की गुहार लगा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ ही दूरी पर एक बड़ी बस्ती के लोगों की आज सबसे बड़ी समस्या है पानी | सुखी सेवनिया की बड़ी आबादी प्राइवेट पंप से रोजाना 2 रुपये बाल्टी के हिसाब से पानी खरीद कर अपना गुजारा करती है| इतनी गरीबी के बावजूद एक परिवार कम से कम 40 से 45 रुपये का पानी रोजाना खरीदता है ताकि अपनी रोज की ज़रूरतें पूरी कर सके |