न्यूज़क्लिक की टीम ने शिव विहार के ऐसे पीड़ितों से बात की जिनका इन दंगों में भारी नुकसान हुआ है। मुस्तफाबाद के, गली नंबर 23 के रिलीफ कैम्प में महिलाओं का कहना है कि वो अपने घर जाना तो चाहती हैं लेकिन दंगे की रात का डर और जले घर उनके दिल में बस गए हैं।