खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मध्यप्रदेश में पत्रकार व अन्य लोगों को थाने में अर्द्धग्न करने की घटना को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया और पीड़ित पत्रकार कनिष्क तिवारी से बात की। महंगाई में विश्व रिकॉर्ड बना रहे भारत में नफ़रती एजेंटों की खुलेआम औरतों के बलात्कार करने की धमकी को समाज के लिए ख़तरे की घंटी बताया। सवाल उठाया, क्या हम banana republic बन रहे हैं।