यह घटना सोमवार रात भूमध्य सागर के उसी रास्ते पर हुई है, जिस पर कुछ दिन पहले 80 से अधिक लोगों को ले जा रही एक अन्य नौका डूब गई थी।
ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसम एड्डिन जेबाली ने कहा कि नौका त्रिपोली के पश्चिम में लीबियाई शहर जुवारा से रवाना हुई थी और ट्यूनीशिया के केरकेनाह द्वीप के पास पहुंचने के साथ ही उसमें रिसाव शुरू हो गया था।
जेबाली ने एएफपी को बताया कि बचावकर्मियों ने बांग्लादेश के 37 नागरिकों, मोरक्को के आठ, मिस्र के आठ, सात अल्जीरियाई, चार सूडानी, दो चाडियों और एक ट्यूनीशियाई समेत 71 यात्रियों को बचाया।
उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं।