NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
‘सच की जीत होगी, हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है'
डिजिपब और डीयूजे सहित अन्य कई संगठनों ने न्यूज़क्लिक कार्यालय और इसके निदेशकों के घरों पर ईडी की छापेमारी की निंदा की है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
09 Feb 2021
‘सच की जीत होगी, हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है'
Image Courtesy: The Leaflet

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह न्यूज़क्लिक के दफ्तर और प्रमुख संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और संपादक प्रांजल सहित इसके निदेशकों के घरों पर छापेमारी की। देश में चल रहे किसान आंदोलन के व्यापक कवरेज के बाद हाल में इस स्वतंत्र समाचार वेबसाइट के व्यूरअरशिप में भारी इजाफा हुआ है।

न्यूजक्लिक ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि, “सत्य की जीत होगी। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।” आगे कहा कि यह छापेमारी अभी भी चल रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पूरा बयान जारी किया जाएगा।

इससे पहले कुछ पत्रकारों से इस मामले पर बोलते हुए प्रांजल ने कहा, “सुबह से ही छापेमारी चल रही है। हमें एक नोटिस दिखाया गया। अभी हमारे दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हम सहयोग कर रहे हैं और सहयोग जारी रखेंगे।” इस दौरान प्रांजल के साथ ईडी के दो अधिकारी मौजूद थे।

इस बीच, विभिन्न संगठनों और हस्तियों ने न्यूजक्लीक पर छापे की निंदा की है। यह एक ऐसा वेबसाइट है जो कमजोर वर्गों, प्रदर्शनों और आंदोलनों को स्वर देने के लिए जाना जाता है जो मुख्यधारा के मीडिया में जगह नहीं पाते हैं।

11 समाचार वेबसाइटों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन डिजिपब ने नई दिल्ली स्थित न्यूज़क्लिक कार्यालय और इसके निदेशकों के घरों पर ईडी के छापे की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया। (डिस्क्लेमर: न्यूज़क्लिक डिजिपब का सदस्य है)।

न्यूजमिनट की धन्या राजेंद्रन, न्यूज़लॉन्ड्री के अभिनंदन सेखरी और क्विंट की रितु कपूर द्वारा हस्ताक्षरित डिजीपब के बयान में कहा गया, “न्यूज़क्लिक ने हमेशा पत्रकारिता की सत्यनिष्ठा और सत्ता को सच बताने के उच्चतम मानकों को बरकरार रखा है। इसकी सराहनीय पत्रकारिता जो सत्ता को जवाबदेह बनाता है वह खुद अपने आप में बयां करता है।”

उन्होंने कहा कि ईडी का छापा “सरकार और इसके सहयोगियों की आलोचनात्मक पत्रकारिता को दबाने का एक स्पष्ट प्रयास था। पत्रकारों को डराने और प्रतिकूल पत्रकारिता को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का ऐसा इस्तेमाल न केवल प्रेस की स्वतंत्रता के लिए हानिकारक है बल्कि लोकतांत्रिक जवाबदेही की अवधारणा को भी नुकसान पहुंचाने वाला है।”

डिजिपब ने मांग की कि ईडी की कार्रवाई को रोका जाए और एजेंसी को स्पष्ट करना चाहिए कि न्यूज़क्लिक पर छापा क्यों मारा गया।

दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (डीयूजे) ने भी इस छापेमारी की निंदा करते हुए कहा, "हम इन छापों को ऑनलाइन मीडिया और प्रेस की स्वतंत्रता पर एक गंभीर हमले के रूप में देखते हैं।"

डीयूजे ने अपने बयान में कहा, “न्यूजक्लिक प्रमुख खोजी पत्रकारों जैसे परंजॉय गुहा ठाकुरता और मुखर वीडियो पत्रकार अभिषेक शर्मा, पी. साईनाथ सहित अन्य पत्रकारों को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराता रहा है। यह पिछले दो महीनों से किसानों के आंदोलन पर बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग करता रहा है। इसने समाचार और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विश्लेषण के साथ एक अलग विचार के रूप में खुद को स्थापित किया है।"

इसमें कहा गया है कि "पिछले हफ्ते कई वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाए जाने के बाद और ट्विटर व यूट्यूब पर बोलने की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार के निर्णय के बाद ये छापेमारी भयावह है।" आगे कहा कि इसका "उद्देश्य स्पष्ट रूप से समसामयिक मुद्दों पर सरकार के साथ असहमति व्यक्त करने वाली आलोचनात्मक आवाजों को भयभीत करना है।"

इस वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों और हस्तियों ने भी ऐसे समय में न्यूज़क्लिक पर छापेमारी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है जब स्वतंत्र पत्रकारिता और व्यक्तिगत पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर और राजद्रोह के मामले बढ़ रहे हैं।

इनमें जाने-माने न्यूज एंकर अभिसार शर्मा भी शामिल हैं जिनके लोकप्रिय कार्यक्रम 'बोल के लब आज़ाद हैं तेरे' को न्यूज़क्लिक पर प्रसारित किया जाता है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार औनिंदो चक्रवर्ती भी शामिल हैं जो इस वेबसाइट के लिए अर्थव्यवस्था पर एक कार्यक्रम भी करते हैं वहीं इतिहासकार एस इरफ़ान हबीब, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, द वायर के सह-संस्थापक संपादक, सिद्धार्थ वर्धराजन और अन्य लोग शामिल हैं।

ED raid at https://t.co/WK95HKtJzE 's office & Directors/Shareholders home since 10am this morning. @newsclickin . This is where I do my shows Bol ke lab aazaad hain tere and Newschakra

— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 9, 2021

I have been making videos for @newsclickin for more than a year now. Used to visit its office every week till COVID came. It is so small that as a visitor I felt I should wash the cup that I was given tea in. Obviously such an organisation must be of great interest to the ED.

— Aunindyo Chakravarty (@AunindyoC) February 9, 2021

वर्धराजन ने एक ट्वीट में लिखा, “राजद्रोह के मामले, यूएपीए, धारा 153 के तहत एफआईआर, मानहानि के मुकदमे और अब ईडी की छापेमारी के साथ सरकार भारत के स्वतंत्र मीडिया को हैंडल करती है। @newsclickin हालिया निशाना है ...।”

Sedition cases, UAPA, FIRs for 153, 505, etc, frivolous defamation suits and now ED raids, this is how the government handles India’s independent media. @newsclickin is the latest target... https://t.co/RSsMLOqTfK via @thewire_in

— Siddharth (@svaradarajan) February 9, 2021

इतिहासकार एस इरफ़ान हबीब ने ट्वीट किया: “दुख की बात है लेकिन यह आश्चर्य की बात नहीं है कि #Newsclick जैसे प्लेटफॉर्म पर हमला हो रहा है। इसने कई वरिष्ठ पत्रकारों के लिए जगह बनाई जिन्हें टीवी चैनलों में काम करना असंभव लगा। इसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ ने आपातकाल की लड़ाई लड़ी और साथ ही वे लड़ाई के तरीके भी जानते हैं।"

Sad but not surprised that a platform like #Newsclick is under attack. It created space for many senior journalists who found working in TV channels impossible. It's founder Probir Purkayastha fought emergency as well so he knows the ways to fight.

— S lrfan Habib (@irfhabib) February 9, 2021

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, सीपीआई (एम) नेता सुभाषिनी अली और सीपीआई (एमएल) - लिबरेशन नेताओं दीपांकर और कविता कृष्णन ने भी ईडी के इस छापेमारी की निंदा की है साथ ही बड़ी संख्या में देश भर के न्यूज़क्लिक पाठकों और दर्शकों ने भी इसकी निंदा की है।

The attack on #Newsclick is an application of the Modi doctrine of demonisation of dissent and assault on independent media, especially sections of media that focus on struggles for justice, people's rights and the constitutional vision of a secular democratic republic.

— Dipankar (@Dipankar_cpiml) February 9, 2021

Enforcement Directorate
Newsclick
Prabir Purkayastha
ED Raids
Delhi Union of Journalists

Related Stories

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत से संबंधित संपत्ति कुर्क की

महाराष्ट्र: फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ईडी का छापा

ख़बरों के आगे-पीछे: विपक्ष को पोस्टल बैलेट में खेल होने का डर

हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं: नवाब मलिक ने ईडी द्वारा गिरफ़्तारी पर कहा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से ईडी कर रही है पूछताछ

अवैध रेत खनन मामला: ईडी ने पंजाब में कई स्थानों पर की छापेमारी

लक्ष्मी जी और ईडी का छापा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License