NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
वे दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी या गौरी लंकेश को ख़ामोश नहीं कर सकते
दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और गौरी को चाहे गोलियों से मार दिया गया हो, मगर उनके शब्द और उनके विचारों को कभी ख़ामोश नहीं किया जा सकता।
डॉ मेघा पानसरे
17 Feb 2022
Gauri Lankesh pansare

सात साल पहले, 16 फरवरी 2015 को, अनुभवी कम्युनिस्ट नेता, तर्कवादी विचारक, वरिष्ठ श्रम वकील और विपुल लेखक गोविंद पानसरे को उनके घर के बाहर करीब से गोली मार दी गई थी। 20 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया। हमने एक दुर्लभ व्यक्ति को खो दिया।

महाराष्ट्र में समतावादी संतों और सामाजिक सुधार आंदोलनों के साथ-साथ योद्धा-राजा शिवाजी की विरासत की समृद्ध विरासत है। लेकिन साथ ही, महाराष्ट्र उन जगहों में से एक है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली कट्टरपंथी हिंदुत्व विचारधारा की उत्पत्ति है। 1990 के दशक में राज्य को खतरनाक दिशा में ले जाया गया था। 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस और राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए सांप्रदायिक दंगों ने महाराष्ट्र की धर्मनिरपेक्ष मानसिकता को झकझोरते हुए हमारे दिमाग को सांप्रदायिक तरीके से ध्रुवीकृत कर दिया।

उस समय, कॉमरेड पानसरे ने नवउदारवाद और धार्मिक कट्टरवाद की ताकतों के एक साथ प्रभाव के बारे में खुलकर बोलना शुरू किया। उन्होंने प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी विचारों को बढ़ावा दिया। उन्होंने महाराष्ट्र के स्वदेशी इतिहास और संस्कृति के साथ-साथ देश में गहरी जड़ वाली जाति व्यवस्था और धार्मिक भावना के अपने विश्लेषण के बारे में स्पष्ट ज्ञान की पेशकश की। मार्क्सवादी दृष्टिकोण से, उन्होंने महाराष्ट्र की धर्मनिरपेक्ष परंपराओं की पुनर्व्याख्या की, सरल भाषा में लेखन और साहसपूर्वक और प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचे। उनकी किताबें आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। इनमें शिवाजी कौन थे?, किसान संकट, कश्मीर की कहानी और मार्क्सवाद का परिचय सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसने कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठनों को नाराज कर दिया। इससे उनकी जान चली गई।

उनकी हत्या की जांच प्रक्रिया ने तर्कवादी डॉ नरेंद्र दाभोलकर (2013), प्रोफेसर एमएम कलबुर्गी (2015), और पत्रकार गौरी लंकेश (2017) की हत्याओं के बीच अंतर्संबंधों को दिखाया। महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों की एजेंसियों ने पाया है कि आरोपी सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति, दोनों कट्टरपंथी हिंदुत्व संगठनों से संबंधित हैं। उनके मुखपत्र - सनातन प्रभात - का कहना है कि वे प्रगतिशील थौघ का सफाया करना चाहते हैं और देश में एक हिंदू राष्ट्र की स्थापना करना चाहते हैं। सनातन संस्था के संस्थापक जयंत आठवले की क्षत्र धर्म साधना हिंदू राष्ट्र की परियोजना के खिलाफ दुर्जनों (दुष्ट व्यक्तियों) की हत्या की वकालत करती है। यह एक असंवैधानिक और खतरनाक रवैया है।

हम, पीड़ितों के परिवार, एक-दूसरे के संपर्क में हैं और हम जांच के अपने अनुभव साझा करते हैं। इन मामलों में 'न्याय' की तलाश करना वास्तव में दर्दनाक है जहां लोगों को उनके विचारों के कारण मार दिया जाता है, खासकर जब राज्य इन हत्याओं और हमारे प्रति असंवेदनशील लगता है। मैं व्यक्तिगत रूप से तीन पीड़ितों को जानता था: मैंने डॉ नरेंद्र दाभोलकर के भाषणों को तब से सुना है जब मैं एक वामपंथी संगठन का छात्र कार्यकर्ता था; कॉमरेड पानसरे मेरे लिए सिर्फ एक ससुर ही नहीं थे बल्कि एक गुरु, एक बौद्धिक मित्र और एक सच्चे साथी थे; प्रो. कलबुर्गी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गौरी लंकेश हमारे साथ थीं. प्रो. कलबुर्गी की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने धारवाड़ में मौन मार्च निकाला. चूंकि प्रो. कलबुर्गी की हत्या की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई, इसलिए हम कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया के आवास पर गए। हमने उनसे एक स्पष्ट सार्वजनिक बयान देने और फिर, एक साल बाद 30 अगस्त 2017 से पहले कम से कम एक ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा। बैठक समाप्त होने पर गौरी पहुंचीं क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि इसे पहले से ही स्थगित कर दिया गया था। हमें एक बड़े विरोध की योजना बनाने की जरूरत है, उसने कहा। जाने से पहले, उन्होंने मुझे गले लगाया और मुझे एक बैठक में भाग लेने के लिए फिर से बैंगलोर आने के लिए कहा। वह 26 अगस्त 2017 को था। उसकी 5 सितंबर 2017 को हत्या कर दी गई थी। मैं तब एक सेमिनार में भाग लेने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) में थी। यह स्वीकार करना इतना कठिन, इतना दर्दनाक है कि वह हमारे साथ नहीं हैं।

तर्कवादियों की हत्याओं की जाँच बहुत धीमी रही है। कुछ प्रगति हुई जब दाभोलकर और पानसरे के परिवारों ने एक रिट याचिका के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत से जांच की निगरानी करने के लिए कहा। हम ऐसा इसलिए कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास एक वकील है - एडवोकेट अभय नेवागी, कॉमरेड पानसरे के एक दोस्त - जिन्होंने बिना किसी शुल्क के हमारे साथ काम किया है। कानून को समझने और उसकी संस्थाओं को समझने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है; सत्रों में भाग लेने और जो हो रहा है उसका पालन करने में समय और पैसा लगता है। हमारे समाज में नफरत और हिंसा की भाषा बोलने वाली ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के लिए साहस की भी जरूरत होती है, और इस भाषा को बिना किसी डर के बोलने के लिए कहा जाता है।

डॉ. दाभोलकर हत्याकांड में मुकदमा शुरू हो गया है। कॉमरेड पानसरे की हत्या के मामले में जल्द ही सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है। कॉमरेड पानसरे के मामले में बारह आरोपी हैं, जिनमें से फरार हो गए हैं, दो को जमानत दे दी गई है, और अन्य एक या अधिक तर्कवादियों की हत्या के आरोप में जेल में हैं। हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार या वाहन का कोई पता नहीं चला है।

कॉमरेड पानसरे की हत्या में इस्तेमाल हुए दो हथियारों में से एक का इस्तेमाल डॉ. दाभोलकर की हत्या में और दूसरे का इस्तेमाल प्रोफेसर कुलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या में किया गया था. महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने नालासोपारा (मुंबई का एक उपनगर) में सनातन संस्था के सदस्यों के घरों को खड़ा किया। उन्होंने भारी संख्या में विस्फोटक निकाले। नालासोपारा बम कांड के आरोपियों में से कुछ दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और लंकेश की हत्या के साथ-साथ प्रोफेसर केएस भगवान की हत्या के प्रयास के भी आरोपी हैं। कॉम की हत्या की जांच पानसरे सनातन संस्था के डॉ. वीरेंद्र तावड़े की भागीदारी से आगे नहीं बढ़ते हैं। यह इस बात की गहराई में नहीं जाता कि एक सुनियोजित अपराध क्या था। इन हत्याओं का असली मास्टरमाइंड कौन था? यह सराहना करना महत्वपूर्ण है कि विशेष विचार प्रक्रिया के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस तरह के बड़े पैमाने पर गतिविधियों को मुट्ठी भर व्यक्तियों द्वारा नहीं किया जा सकता है जब तक कि संगठनात्मक समर्थन न हो। इसकी पुष्टि इस तथ्य से की जा सकती है कि 10 जून 2016 को डॉ. तावड़े की गिरफ्तारी के बाद भी 5 सितंबर 2017 को गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। सभी गतिविधियों को व्यवस्थित तरीके से पूरे भारत में अंजाम दिया गया था। जब तक पूरी प्रक्रिया का खुलासा नहीं हो जाता, कोई भी तर्कवादी, लेखक, कार्यकर्ता या पत्रकार चैन की नींद नहीं सो सकता।

मेरी राय में, न्यायिक लड़ाई अपर्याप्त है। कॉमरेड पानसरे की हत्या के बाद हमने महसूस किया कि हमारे घर में घुसी हिंसा देश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है। सवाल सिर्फ हमारे परिवार का नहीं देश के भविष्य का है। समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांत, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, असहमति का अधिकार और सांस्कृतिक विविधता के अस्तित्व के साथ-साथ धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर भी हमले हो रहे हैं।

व्यक्तिगत नुकसान के दुख ने हमें कई अन्य लोगों से जोड़ा, जो तर्कवादियों के खामोश होने के बाद रोए थे। वे हत्या की निंदा करने के लिए सड़कों पर उतर आए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। अभियान तेज हो गए हैं: लेखकों और वैज्ञानिकों ने अपने पुरस्कार वापस कर दिए हैं, विभिन्न राज्यों के लेखकों और कवियों ने हमारे साथ एकजुटता व्यक्त की है, जागरूकता बढ़ाने और धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारों को फैलाने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन (प्रतिरोध और मुंबई सामूहिक) आयोजित किए गए थे, दक्षिणायन अभियान का गठन किया गया था धर्मनिरपेक्षता की ताकतों को एक साथ लाने के लिए, गांधी की हत्या की बरसी पर मौन विरोध मार्च आयोजित किए गए, कविता पाठ और पेंटिंग प्रदर्शनियां आयोजित की गईं। लोगों को यह याद दिलाने के लिए कि कॉमरेड पानसरे को उनकी मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारी गई थी, हमने हर महीने की 20 तारीख को पांच साल तक निर्भया मॉर्निंग वॉक का आयोजन किया।

हमारे देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी की गुंजाइश कम होती जा रही है. पत्रकारों और कलाकारों, बुद्धिजीवियों और किसानों पर लगातार हमले होते रहे हैं। हमें सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार करने के लिए लड़ने के लिए मजबूर किया गया है। राज्य को धार्मिक कट्टरपंथी ताकतों को संरक्षण देते देखना बेहद चिंताजनक है। हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए ताकि हम अपनी आवाज को बंदूकों से बंद करने से रोक सकें।

दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और गौरी को चाहे गोलियों से मार दिया गया हो, मगर उनके शब्द और उनके विचारों को कभी ख़ामोश नहीं किया जा सकता।

मेघा पानसरे शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, महाराष्ट्र में रशियन पढ़ती हैं। वे गोविंद पानसरे की बहु हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

They Cannot Silence Dabholkar, Pansare, Kalburgi, or Gauri Lankesh

Govind Pansare
narendra dabholkar
gauri lankesh
M M Kalburgi
Sanatan sanstha

Related Stories

दाभोलकर हत्याकांड की सुनवाई जल्द शुरू होगी; पुणे कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ आरोप तय किए

गौरी लंकेश : आँखें बंद कर जीने से तो अच्छा है आँखें खोलकर मर जाना

सताए हुए लोगों की ‘अक्का’ बन गई थीं गौरी

अगर हम अपनी आवाज़ उठाएंगे, तो गौरी की आवाज़ बुलंद होगी

"वैज्ञानिक मनोवृत्ति" विकसित करने का कर्तव्य

दाभोलकर हत्याकांड : उच्च न्यायालय ने आरोपी विक्रम भावे को जमानत दी

अमित शाह के बीमार होने की कामना से हर किसी को सावधान क्यों रहना चाहिए

2020 में भी बोल रही हैं गौरी

देश में एक साथ उठ खड़े हुए 500 से ज़्यादा महिला, LGBTQIA, छात्र-शिक्षक, किसान-मज़दूर संगठन

गौरी लंकेश : सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ मुखर आवाज़ बनने की कहानी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License