NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
खेल
भारत
अंतरराष्ट्रीय
नीरज चोपड़ा : एक अपवाद, जिसे हमें सामान्य बनाने की जरूरत है
नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक एक जश्न का मौक़ा है, लेकिन यह हमें याद दिलाता है कि जब खेलों की बात होती है, तो हमें और क्या करने की ज़रूरत है। हमें बेहतर अवसंरचना, भीतरी इलाकों तक ज़्यादा नेटवर्किंग और नियमों के हिसाब से चलने वाली नीतियां बनाने की ज़रूरत है। हमें खेल जगत के केंद्र में ऐसे लोगों की ज़रूरत है, जो तब मज़बूती से डटे रहेंगे, जब चीजें लागू होने के लिए तैयार होंगी।
लेस्ली ज़ेवियर
09 Aug 2021
नीरज चोपड़ा : एक अपवाद, जिसे हमें सामान्य बनाने की जरूरत है
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान पूरी गति में नीरज चोपड़ा (पिक्चर: द हिंदू, ट्विटर)

हम भारतीयों की आदत होती है कि हम मौजूदा पल के आगे जाने की कोशिश करते हैं। हमारे लिए, मौजूदा वक़्त का अंतिम समय आने से बहुत पहले ही भविष्य अपना नाद् करने लगता है। और इस दौरान हम मौजूदा पल को महसूस करने से चूक जाते हैं। जो महान चीज हमारी आंखों के सामने घटित हुई है, उसके साथ-साथ हम भविष्य की व्याख्या करने, उसके गर्भ में हमारे लिए क्या छुपा है, इसका अंदाजा लगाने में लग जाते हैं।

नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी कोई अलग नहीं था। अपने खुशी के आंसू पोंछने के बाद हमने तुरंत ऐसे किले और एकेडमीज़ बनाना शुरू कर दीं, जिनसे भाला फेंकने वाले महान खिलाड़ी निकलेंगे। कई लोगों ने ओलंपिक खेलों में दिलचस्पी दोबारा पैदा होने का अनुमान लगाया। इनमें क्रिकेटर भी शामिल थे।

चोपड़ा को भी नहीं छोड़ा गया। हमने उन्हें उनके मौजूदा पल से बाहर निकालने और अपने भविष्य व विरासत के लिए चिंता में डालने की कोशिश की। आखिरी उनकी विरासत तो स्वर्ण पदक में लिपट ही चुकी है। इससे ज़्यादा और नीरज चोपड़ा को और क्या करना चाहिए? खैर, उन्हें अपने सोने का मतलब समझाना चाहिए!

जब नीरज चोपड़ा पोडियम से नीचे उतरे, तो आधिकारिक प्रस्तोताओं ने उनसे पूछा कि उनकी जीत का भारत के लिए क्या मतलब है। उन्होंने किसी भी दूसरे एथलीट की तरह बेपरवाही से जवाब दिया। कोई भी उनके उस जवाब पर फिदा हो जाए।

उन्होंने हिंदी में जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि पूरा भारत भी मेरी तरह खुश होगा। हर कोई खुशी के साथ जश्न मना रहा होगा।"

खुशी। इन पलों का आनंद लेना चाहिए। इन्हें बिना हस्तक्षेप के छोड़ देना चाहिए, ताकि हमारे नकाबपोश चेहरों पर आई खुशी और आंखों में जो आंसू आए हैं, वे अछूते बने रहें। भविष्य को छोड़ो। वर्तमान में रहो। हमने एक महामारी से संघर्ष किया है और कर रहे हैं। हमें इस चीज को ज़्यादा बेहतर ढंग से समझना चाहिए।

हमने चोपड़ा की जीत का जश्न अपनी सोशल मीडिया टाइमलाइन और सबसे ज़्यादा अहम हमारे खुद के भीतर मनाया। जश्न मनाने वाले लोगों में वे भी शामिल थे, जिनका खेलों की तरफ रुझान नहीं है। स्वर्ण पदक आपके साथ यही करता है। कोई भी दूसरा पदक इस तरह की प्रतिक्रिया को जन्म नहीं देता। फिर यह स्वर्ण पदक तब और अहम हो जाता है, जब इसे एक विख्यात एथलेटिक्स स्टेडियम में हासिल किया गया है।

भविष्य का जिक्र खुशी के संतुलन को बिगाड़ देता है। हमने आनंद भरे पल बर्बाद कर दिए और उन्हें सिर्फ़ सोशल मीडिया की यादों तक सीमित कर दिया। भविष्य कुछ नहीं होता, बस रोजाना की जाने वाली मेहनत से उपजने वाला नतीज़ा होता है, यह किसी खास पल से नहीं बनता, भले ही वह पल ऐतिहासिक हो और किसी एथलीट के करियर की सबसे ज़्यादा ऊंचाई। नीरज चोपड़ा के सफर की शुरुआत उनके किशोर काल से हुई थी, जब उन्होंने एक सनक में खेल को चुन लिया। फिर उसके बाद के 9 सालों में यह रोजाना होने वाले कड़े प्रशिक्षण का नतीज़ा था, जिसमें खूब पसीना बहाया गया, अपनी शारीरिक गति और भाला फेंकने वाली प्रक्रिया को बेहतर किया गया, जो इतनी बेहतर है कि हमें अपने सपने में दिखाई देती है।

यही मुख्य बिंदु है। हम इसे अपने सपने में भी दोहरा सकते हैं। अब तक हम जिस नींद में थे, हम जानते ही नहीं थे कि हमारे एथलीट बाहर क्या हासिल कर सकते हैं, उनके पास कितनी क्षमता है। और यह एक अरब से ज़्यादा लोगों और प्रशंसकों का नींद में होना समस्या नहीं है। समस्या है कि भारत के सत्ता प्रतिष्ठान भी गहरी नींद में हैं, थोड़ी बहुत सफलता को ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहते हैं।

और जब हर चार साल में ओलंपिक के दौरान अलार्म बजता है, तो यह लोग उठ जाते हैं, खेल की नीतियों की किताबों से धूल झाड़ते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे एथलीट कुछ मेडल ले आएं या इसके बहुत करीब पहुंच जाएं, इतना इन सत्ता प्रतिष्ठानों के लिए अपने काम को ढंग से ना करने और नीतियों की खामियों को छुपाने के लिए पर्याप्त होता है।

ओलंपिक में 48वें पायदान पर भारत को लाने वाले इन सात मेडलों के साथ या इनके बिना भी यह दुष्चक्र जारी रहेगा। एक ऐसा व्यक्ति होने के नाते जो ग्लास को आधा खाली देखता है, जो जश्न के बीच भी हमेशा नकारात्मक रहता है, मैं ईमानदारी के साथ इस गुब्बारे को फोड़ता हूं। स्वर्ण पदक के साथ भी यह 7 मेडल भारत के लिए बहुत कमतर हासिल है। इसकी वज़ह चोपड़ा, बजरंग पूनिया, मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, लोवलीना बोर्गोहेन, रवि दाहिया या हॉकी टीम या मेडल हासिल करने से बहुत करीब से या बहुत दूर से चूके एथलीट नहीं हैं।

क्या चोपड़ा के स्वर्ण पदक से हमारे देश का एथलेटिक्स हमेशा के लिए बदल जाएगा? क्या चोपड़ा के मेडल से जेवलिन और इसके प्रति देश के नजरिए में कुछ बदलाव आएगा? अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक से शूटिंग का भाग्य बदल गया, क्या नहीं बदला? बिल्कुल बदला है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले दो ओलंपिक में हम शूटिंग में एक भी मेडल नहीं जीत पाए हैं। आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ? कभी आपने प्रचार तंत्र के छाते से परे जाकर यह समझने की कोशिश की है कि क्यों "प्रतिभा" बड़े मंचों पर जाकर असफल हो जाती हैं? यह साफ़ है कि शूटिंग में चीजें अब बीजिंग ओलंपिक से पहले वाली स्थिति में पहुंच चुकी हैं- मतलब हमारे पास ऐसी वैश्विक प्रतिभाएं हैं, जो बड़े मंचों पर चूक जाती हैं।

शूटिंग को भूल जाइये। सभी चीजों को हटाइये। कई लोग कह रहे हैं कि चोपड़ा के स्वर्ण पदक से जादू होगा। कई कहते हैं कि अब बच्चे अपने स्कूलों के धूल भरे PE रूम में जाएंगे और एक गहरे अंधेरे वाले कोने से बांस का जेवलिन निकालेंगे, जिसके आगे के हिस्से में जंग लग चुकी होगी, फिर इसे कम-ज़्यादा फेंकना शुरू कर देंगे। बिल्कुल वैसे ही, जैसे चोपड़ा ने किया था।

लेकिन यहां हम अहम बात भूल रहे हैं। एक ऐसा देश जो सबसे उच्च स्तर पर स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक हासिल करने की मंशा रखता है, उसे इस तरीके से प्रतिभाओं के सामने आने की मंशा नहीं रखना चाहिए। जब खेलों की बात होती है, तो हमें इक्का-दुक्का खोजों का प्रयास नहीं करना चाहिए। इसके लिए हमें बेहतर अवसंरचना की जरूरत है। हमें देश के भीतरी इलाकों से ज़्यादा नेटवर्किंग की जरूरत है। हमें भ्रष्टाचार रहित और निष्पक्ष नीतियों की जरूरत है। हमें खेलो इंडिया की तरह के बड़े केंद्रीय गेम्स की जरूरत नहीं है। हमें खेल के मामलों में ऐसे लोगों- सरकार या संघ, की जरूरत है, जो चीजों के होने की स्थिति में खराब़ लोगों को हटा सकें।

जब तक यह चीजें नहीं बदल जातीं, चोपड़ा इस देश में खेल की दुनिया में अपवाद ही बने रहेंगे। चूंकि हम चोपड़ा के स्वर्ण पदक की अहमियत बताने के लिए आंकड़ों का ही सहारा ले रहे हैं (125 साल के ओलंपिक इतिहास में एथलेटिक्स का पहला गोल्ड), तो हमें इस लंबे काल का ध्यान भी रखना चाहिए। चोपड़ा भारतीय खेल जगत में एक शताब्दी में आने वाले धूमकेतु हैं। भविष्य को दूसरे नज़रिए से देखने के लिए बस कुछ गणित की ही तो जरूरत है। बस इतना ही!

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Neeraj Chopra, the Aberration That Needs to Become the Norm

Tokyo 2020
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra throw
Neeraj Chopra golden throw
Neeraj Chopra golden arm
Neeraj Chopra future
Indian athletics
javelin throw in india
future of Indian athletics
PV Sindhu
Mirabai Chanu
Lovlina Borgohain
Indian Hockey Team
Bajrang Punia
Ravi Dahiya
Indian medals at tokyo Olympics
India at Tokyo Olympics

Related Stories

विश्व चैम्पियनशिप के बाद लवलीना और निकहत एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में

मेरी टिप्पणियों को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनायें : नीरज चोपड़ा

क्या है विनेश फोगाट और सोनम मलिक के निलंबन के पीछे का कारण? अनुशासन की आड़ में, मुखर होने की सजा!

‘आगे बढ़ने के संदेश’ के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन, अब पेरिस में मिलेंगे

जाति की ज़ंजीर से जो जकड़ा हुआ है,  कैसे कहें मुल्क वह आज़ाद है!

नीरज ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास, पूरे देश ने दी बधाई

एथलेटिक्स में भारत के ओलंपिक पदक का इंतज़ार ख़त्म करने के लिये निगाहें नीरज पर

हारकर भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता देशवासियों का दिल

बलात्कार हो या खेल, जाति की ज़हरीली सोच पर क्यों चुप और गायब हैं MR PM

हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत, J&K से 370 को हटे 2 साल पूरे और अन्य ख़बरें


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License