NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
'अंकल सैम' कर रहे हैं आपकी जासूसी : आख़िर इसमें नया क्या है?
हुवाई के उपकरण, अमेरिकी उपकरणों की अपेक्षा ज़्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें एनएसए द्वारा बैकडोर लगाए जाने का साबित इतिहास रहा है। जबकि चीन द्वारा अगर हुवाई में एक भी बैकडोर लगाया गया तो कंपनी ख़त्म हो जाएगी। क्योंकि कंपनी की दुनियाभर में कड़ी जांच होती है और इसपर काफ़ी दबाव होता है।
बप्पा सिन्हा
17 Feb 2020
'अंकल सैम' कर रहे हैं आपकी जासूसी

वांशिगटन पोस्ट ने सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) पर एक पुरानी स्टोरी को दोबारा उठाया है। स्टोरी सीआईए के गुप्त मालिकाना हक़ वाली कंपनी ''क्रिप्टो AG'' के बारे में है। इस बार स्टोरी का शीर्षक ''द इंटेलीजेंस कूप ऑफ द सेंचुरी'' रखा गया है। क्रिप्टो AG एक स्विस कंपनी थी, जो सरकारों को एनक्रिप्टेड संदेश भेजने के लिए ज़रूरी साज़ो-सामान बेचती थी।

इसके ग्राहकों में लातिन अमेरिका की मिलिट्री जुंटा, ईरान, भारत और पाकिस्तान, यहां तक कि वेटिकन भी शामिल था। कंपनी का मालिकाना हक़ गुप्त रूप से सीआईए के पास था। कंपनी द्वारा दिए गए उपकरणों पर सीआईए का प्रभाव होता था, जिसका इस्तेमाल सीआईए संबंधित सरकारों की जासूसी के लिए करती थी।  

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के क्रिप्टो AG के साथ संबंधों का खुलासा द बाल्टीमोर सन ने 1995 में किया था। ऐसा नहीं है कि अमेरिकी गुप्तचर संस्थाओं द्वारा क्रिप्टोग्राफिक सिस्टम को तोड़ने या मित्र देशों समेत दूसरी सरकारों की जासूसी का यह पहला क़िस्सा हो। लेकिन अब वाशिंगटन पोस्ट ने स्टोरी को दोबारा क्यों उठाया है, इसका तो सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। जबकि इस कंपनी के उपकरणों का अब इस्तेमाल भी नहीं किया जाता। 

शायद इस स्टोरी का संबंध वाशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी अमेज़न से हो सकता है, जिसके हाथ से हाल ही में अमेरिकी सेना का एक 10 बिलियन डॉलर का कांट्रेक्ट निकल गया।

क्रिप्टो AG के उपकरण अब अप्रासंगिक हो चुके हैं। ऐसा ''द बाल्टीमोर सन'' की स्टोरी की वजह से नहीं, बल्कि अब सरकारें और लोग संदेश भेजने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। इनके ज़रिये एनक्रिप्टेड संदेश भी भेजे जा सकते हैं। इसलिए अब सीआईए और एनएसए का ध्यान अब इंटरनेट संचार में इस्तेमाल होने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टेवयर पर केंद्रित है। लंबे समय से शक जताया जा रहा है कि सीआईए और एनएसए ने नामी कम्यूनिकेशन और एनक्रिप्शन सिस्टम में घुसपैठ की व्यवस्था कर ली है। इन आशंकाओं की पुष्टि एडवर्ड स्नोडेन द्वारा एनएसए की गतिविधियों से संबंधित खुलासों से भी हुई है।

इस शताब्दी की शुरुआत के बाद से ही एनएसए ने अपनी जासूसी गतिविधियों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया है। इसके तहत संचार उपकरणों, एनक्रिप्शन सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट-एपल-एंड्रॉयड जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट जैसे- लोटस नोट्स, माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स और इंटरनेट सेवाओं में खामियों को खोजकर उनमें ''बैकडोर'' लगाए जाते हैं, ताकि उन्हें भेदा जा सके। स्नोडेन के दस्तावेज़ों के मुताबिक़, एनएसए ने BULLRUN कोडनेम से एक कार्यक्रम चलाया था, जिसका मक़सद एनक्रिप्शन तोड़ना था। इस कार्यक्रम के तहत कंपनियों के साथ मिलकर उनके उत्पादों में ''बैकडोर'' लगाए जाते थे।

गार्डियन के मुताबिक़, इस कार्यक्रम के ज़रिए एनएसए ने ''HTTPS, वॉयस ओवर IP और सेक्योर सॉकेट्स लेयर'' जैसे बड़े स्तर पर उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन प्रोटोकॉल के खिलाफ़ भी अपनी क्षमताएं विकसित कर लीं। बता दें इन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल ऑनलाइन ख़रीददारी और बैंकिंग के लिए  होता है।

उदाहरण के लिए, BULLRUN कार्यक्रम के तहत एनएसए ने RSA के साथ मिलकर काम किया। RSA इंटरनेट एनक्रिप्शन प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है। एनएसए ने RSA के साथ मिलकर, इसके उत्पादों में बैकडोर डाले। इस खुलासे से तकनीकी दुनिया को बड़ा झटका लगा था। RSA का नामकरण, इसके निर्माताओं रॉन रिवेस्ट, एडि शामिर और लियोनार्ड एडेलमैन के उपनामों के शुरूआती शब्दों से मिलाकर किया गया है। हालांकि अब एनएसए द्वारा टेलीकम्यूनिकेशन उपकरणों और इंटरनेट राउटर्स (जैसे सिस्को सिस्टम या जूनिपर नेटवर्क) में बैकडोर लगाना आम हो गया है। 

BULLRUN की गतिविधियां सिर्फ़ व्यावसायिक हॉर्डवेयर या सॉफ्टवेयर तक ही सीमित नहीं थीं। इसके तहत ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को भी निशाना बनाया गया। ओपन एसएसएल लाइब्रेरी में ''हार्टब्लीड'' नाम का बग पाया गया था। ओपन एसएसएल का इस्तेमाल वेबसाइट पर इंटरनेट कम्यूनिकेशन को सिक्योर करने के लिए होता है। ब्लूमबर्ग ने एक स्टोरी में बताया कि एनएसए को इस बग के बारे में दो साल से पता था। स्टोरी के मुताबिक़, एनएसए ने बग का इस्तेमाल लाखों वेबसाइट की मास्टर की चुराने के लिए किया, ताकि इनके सुरक्षित एनक्रिप्टेड कम्यूनिकेशन को तोड़कर, लोगों और इन वेबसाइट की बातचीत को पढ़ा जा सके।

2017 में विकीलीक्स ने वॉल्ट-7 नाम से दस्तावेज़ों की एक श्रंखला जारी की। इसमें सीआईए द्वारा दुनिया भर में चलाए गए हैकिंग प्रोग्राम की जानकारी थी। इन दस्तावज़ों से पता चला कि सीआईए ने एनएसए की तरह ही एक प्रोग्राम बनाया, जिसका दायरा एनएसए प्रोग्राम के बराबर ही था।

इस प्रोग्राम में 5000 से ज्यादा रजिस्टर्ज यूज़र थे और इसके ज़रिए हजारों हैकिंग सिस्टम, ट्रॉजन्स, वायरस और दूसरे मॉलवेयर हथियार बनाए गए। कहा जाता है कि इस प्रोग्राम में हैकर्स ने जितने कोड का इस्तेमाल किया, वो फेसबुक चलाने के लिए बनाए जाने वाले कोड्स की संख्या से भी ज्यादा थे।

इन औज़ारों के ज़रिए iPhones और एंड्रॉयड फोन, iPads और स्मार्ट टीवी को निशाना बनाकर उन्हें सुनने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कारों और ट्रकों में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक व्हीकल कंट्रोल सिस्टम को भी इनसे हैक किया जा सकता है। सीआईए ने इन तकनीकों का विकास व्हॉट्सएप, सिग्नल, टेलीग्राम, विबो, कॉनफॉइड और क्लॉकमैन के एनक्रिप्शन को बॉयपास करने के लिए किया है। इसके तहत इन एप्स को इस्तेमाल करने वाले स्मॉर्टफोन को हैक किया जाता है और इन उपकरणों पर एनक्रिप्शन लगाने के पहले के संदेशों को इकट्ठा किया जाता। इस कार्यक्रम के ज़रिए विडोंज़, लीनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम और कई तरह के इंटरनेट राउटर्स को निशाना बनाया गया।

सीआईए और एनएसए द्वारा चलाए जाने वाले इन ज़बरदस्त कार्यक्रमों की ताकत को देखते हुए कहा जा सकता है कि व्यवहारिक तौर पर कोई भी डिजिटल डिवाइस या संचार, अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसियों की शिकारी आंखों के परे नहीं है। इस पृष्ठभूमि में अमेरिकी सरकार द्वारा हुवाई कंपनी को चीन की सरकार के साथ संबंधों की बात कहकर प्रतिबंधित करना बेहद खोखला लगता है।

अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार समेत कई यूरोपीय सरकारों पर अगली पीढ़ी के 5G नेटवर्क के लिए हुवाई के उपकरण न ख़रीदने के लिए दबाव बनाया है। इसके लिए अमेरिका ने कंपनी द्वारा जासूसी का हवाला दिया है, जबकि इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं दिए। लेकिन मानना होगा कि हुवाई के उपकरण, अमेरिकी उपकरणों की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें एनएसए द्वारा बैकडोर लगाए जाने का साबित इतिहास रहा है। जबकि चीन द्वारा अगर हुवाई में एक भी बैकडोर लगाया गया, तो कंपनी खत्म हो जाएगी। क्योंकि हुवाई के उत्पादों की दुनियाभर में कड़ी जांच होती है और कंपनी पर काफी दबाव होता है।

इसलिए तकनीकी तौर पर बेहतर और सस्ते हुवाई उपकरणों को असुरक्षित अमेरिकी उपकरणों पर तरज़ीह दी जा रही है। तभी अमेरिका के मित्र देश भी अमेरिकी दबाव को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और हुवाई के उत्पादों को ख़रीद रहे हैं। दरअसल असली कहानी अमेरिका के तकनीकी और इज़्ज़त की लड़ाई हारने की है।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Uncle Sam Is Snooping: So What’s New?

Huawei
NSA
CAI
US military
The Washington Post
Jeff Bezos
Amazon
US
China
Bullrun
RSA
Edward Snowden
wikileaks
snooping
Crypto AG
unites states

Related Stories

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत

यूक्रेन में संघर्ष के चलते यूरोप में राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव 

क्या दुनिया डॉलर की ग़ुलाम है?

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

सऊदी अरब के साथ अमेरिका की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कूटनीति

रूस की नए बाज़ारों की तलाश, भारत और चीन को दे सकती  है सबसे अधिक लाभ

जारी रहेगी पारंपरिक खुदरा की कीमत पर ई-कॉमर्स की विस्फोटक वृद्धि


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License