कोविड के मामले पूरी दुनिया में फिर से बढ़ रहे हैं, मुख्य तौर से डेल्टा वैरिएंट के कारण, अमेरिका के सेंटर फ़ॉर डीज़ीज़ कंट्रोल (CDC) की एक रिपोर्ट में चेताया गया है कि टीकाकरण के बावजूद संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसे वैज्ञानिक ब्रेकथ्रू मामले कहते हैंI यानी टीका लगवाने के बाद भी लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैंI रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट या किस्म का फैलना उतना ही आसान है जिनता चेचक का, लेकिन टीकाकरण से ज़्यादा घातक स्थिति और मौत का ख़तरा कम हो सकता हैI