NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्यूबा के प्रति अमेरिका की बीमार मनोग्रंथि 
क्यूबावासियों ने तो इतिहास से सीखा है, लेकिन वाशिंगटन ने कोई सबक नहीं सीखा है। 
रोजा मिरियम एलिजाल्डे
01 Nov 2021
biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बाइडेन। छवि सौजन्य: एएफपी 

गुल्लक फिर तोड़ा गया। सितंबर 2021 में, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने क्यूबा में "सत्ता परिवर्तन" के उद्देश्य से चलाई जा रही परियोजनाओं के अनुदान मद में $ 6,669,000 अरब डॉलर दिए थे, जो दरअसल "एक विदेशी शक्ति द्वारा किसी दूसरे देश में सीधे दखल" कहने से बचने का एक आवरण भर है। संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान डेमोक्रेटिक प्रशासन ने विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय रिपब्लिकन संस्थान (IRI) को द्विदलीय दरियादिली के साथ समर्थन दिया है, जो डोनाल्ड ट्रम्प ने नहीं किया था। मियामी, वाशिंगटन और मैड्रिड के अन्य समूह, जिन्हें यह अनुकंपा राशि मिली है, वे क्यूबाई द्वीप के हमलावरों में से हैं। ये समूह अगले साल अधिक से अधिक धन झटकने के लिए हवाना में विनाश का एक पैनोरमा पेश करेंगे। 

लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कास्त्रो विरोधी उद्मम-उपक्रम के लिए सार्वजनिक धन का प्रवाह अब भी अटूट बना हुआ है। पिछले वर्ष, क्यूबा को ध्यान में रख कर अमेरिकी विदेश मंत्रालय से नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी (एनईडी) और यूएसएआईडी कार्यक्रमों के लिए कम से कम 54 संगठनों को लाभ पहुंचाया गया है। इस एजेंसी ने पिछले 20 वर्षों में क्रिएटिव एसोसिएट्स इंटरनेशनल को, जो सीआइए का ही एक मुखौटा फ्रंट है, उसे क्यूबा में जासूसी करने, अमेरिकी हितों-विचारधाराओं के प्रचार-प्रसार करने और द्वीप में "परिवर्तन" के एजेंटों की भर्ती के लिए $1.8 बिलियन डॉलर से अधिक धन दिया है।

इसकी सबसे प्रसिद्ध परियोजनाओं में से एक, तथाकथित "क्यूबन ट्विटर" या ज़ुनज़ुनेओ, की शानदार विफलता ने भ्रष्टाचार की साजिश और अमेरिकी कानून के प्रमुख उल्लंघनों का पर्दाफाश कर दिया था। ज़ुनज़ुनेओ के चलते यूएसएआइडी निदेशक अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी, लेकिन क्रिएटिव एसोसिएट्स इंटरनेशनल ने परोक्ष रूप से अपना काम आगे भी जारी रखा।

अमेरिकी शोधकर्ता ट्रेसी ईटन वर्षों से इन फंडों की आवाजाही और उनके उपयोग के मामले पर गहरी नजर रखती रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि क्यूबा में "शासन परिवर्तन" के लिए अमेरिका के कई वित्तपोषण कार्यक्रम इतने गुप्त हैं कि हम शायद कभी नहीं जान पाएंगे कि ये धन पाने वाले कौन हैं या इस मद के तहत कितना धन बांटा जा रहा है। प्रकट रूप से मिलियन डॉलर को देखते हुए इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धन इससे भी कहीं ज्यादा मात्रा में होगा। 

अमेरिका का विदेश मंत्रालय और यूएसएआइडी के पत्रों के अनुसार, जो ईटन को प्राप्त हुए हैं, "लोकतंत्र-निर्माण" रणनीतियों को एक "व्यापार रहस्य" माना जाता है और यूएस फ्रीडम ऑफ इंफॉर्मेशन एक्ट के तहत इसे गुप्त रखने की छूट दी गई है। क्यूबा की स्थानीय राजनीति और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में रूसी, चीनी या इस्लामी की कथित घुसपैठ के संकेत पर संयुक्त राज्य अमेरिका आगबबूला हो जाता है। हालांकि, वह खुद क्यूबा में कठोर हस्तक्षेप करने में एक मिनट के लिए भी संकोच नहीं करता है। डिजिटल दैनिक मिंटप्रेस न्यूज ने साक्ष्यों के साथ किए गए अपने खुलासे में इस बात के सबूत दिए कि निजी फेसबुक समूहों ने 11 जुलाई को क्यूबा के कई शहरों में किस तरह दंगों के लिए लोगों को उकसाया। मिंटप्रेस का कहना है, "क्यूबा के घरेलू मामलों में विदेशी नागरिकों की भागीदारी की परिकल्पना से ही अमेरिका आशंकित हो उठता है।" यह खुलासा किया कि “जिन लोगों ने 11 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किए थे, वे अक्टूबर और नवंबर में भी इसे दोहराने की योजना बना रहे हैं।” 

अमेरिका एक सैन्य महाशक्ति है, जिसकी क्यूबा की राजनीतिक उठापटक की योजना में संलिप्तता एक शर्मनाक और निंदनीय कार्य है। फिर इस बात का दूर-दूर तक कोई संकेत नहीं है कि वाशिंगटन अब वह सब हासिल कर लेगा, जो वह पिछले 60 वर्षों में करने में विफल रहा है। वास्तव में, क्यूबा के साथ अमेरिकी सरकार की जीर्ण हो चुकी मनोग्रंथि दो सदी पुरानी है, जैसा कि चैपल हिल में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के इतिहासकार लुई ए. पेरेज़ ने "क्यूबा एज़ ए ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर"(एक जुनूनी बाध्यकारी विकार के रूप में क्यूबा) नामक एक शानदार निबंध में लिखा है। 

पैरेज लिखते हैं, "क्यूबा तर्कसंगत अधिग्रहण का शायद ही कभी एक विषय रहा हो। यह विषय ऐसा है, जिसकी सरल व्याख्या नहीं की जा सकती, और निश्चित रूप से इस मामले को नीति-गणना के तर्क के दायरे में पूरी तरह से तो क्या मुख्य रूप से भी नहीं समझा जा सकता है, जो कि अन्य अमेरिकी विदेश संबंधों को प्रकट करने का काम करता है, जो ज्यादातर तार्किक नहीं है,”इतिहासकार लिखते हैं। 

क्यूबा के समय में उसकी "वैचारिक अनम्यता" का स्थायित्व मायने रखता है। अर्नेस्टो चे ग्वेरा 1959 की क्रांति के पहले वर्षों में अपने भाषणों में दोहराते थे कि "क्यूबा एक और ग्वाटेमाला नहीं होगा।" दूसरे शब्दों में, अमेरिकी साम्राज्य से इसकी स्वतंत्रता का तिरस्कार पहले मीडिया में दुष्प्रचार की बमबारी, दुष्प्रेरित लामबंदी और सैन्य हमलों से नहीं किया जा सकता। 

स्वतंत्र विकल्पों को उखाड़ फेंकने का अमेरिका का रिवाज काफी पुराना है, और एक भारी सैन्य बल और मीडिया की ताकत से उपजे अहंकार ने उसकी सरकार को अंधा कर दिया है। वह क्यूबा में हुई अपनी लगातार हार का अनुमान नहीं लगा पाई है और न ही उसने “लगभग हमारे तटों की नजर के सामने” विद्रोह में शान से खड़े, जैसा कि जॉन क्विन्सी एडम्स कहते हैं, एक द्वीप से मिले आघात को भुला पाया है। इन सबमें अव्वल तो यह कि "खाड़ी देशों के प्रवेश द्वार और विशाल मिसिसिपी घाटी के बाहर निकलने के बीच एक देश की हम कमी महसूस करते हैं” जबकि क्यूबा को इसके होने में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं है।

इन सबमें बड़ा सत्य, जैसा कि लुई ए.पेरेज़ अपने लेख में बुद्धिमत्तापूर्ण टिप्पणी करते हैं, वह यह है कि क्यूबाई लोगों ने तो इतिहास से भरपूर सीखा है, लेकिन वाशिंगटन ने ऐसा कोई सबक नहीं सीखा है।

रोजा मिरियम एलिजाल्डे क्यूबा की पत्रकार हैं और क्यूबडेबेट वेबसाइट की संस्थापक हैं। वे यूनियन ऑफ क्यूबन जर्नलिस्ट्स (UPEC) और लैटिन अमेरिकन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (FELAP) दोनों की उपाध्यक्ष हैं। 

स्रोत: यह लेख ग्लोबट्रॉटर द्वारा प्रस्तुत किया गया था। 

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

US Has an Unhealthy Obsession with Cuba

USA
cuba
Cuba Sanctions
Biden

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

पश्चिम बनाम रूस मसले पर भारत की दुविधा

युद्ध के प्रचारक क्यों बनते रहे हैं पश्चिमी लोकतांत्रिक देश?

पूंजीवाद की अश्लील-अमीरी : एक आलोचना

अमेरिका में नागरिक शिक्षा क़ानूनों से जुड़े सुधार को हम भारतीय कैसे देखें?

भारतीय वामपंथियों ने क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन को याद किया

भारत को अफ़ग़ानिस्तान पर प्रभाव डालने के लिए स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने की ज़रूरत है

'जितनी जल्दी तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान को स्थिर करने में मदद मिलेगी, भारत और पश्चिम के लिए उतना ही बेहतर- एड्रियन लेवी

विश्लेषण: मोदी की बेचारगी से भरी अमेरिका यात्रा


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: मुझे गर्व करने से अधिक नफ़रत करना आता है
    01 May 2022
    जब गर्व खोखला हो तो नफ़रत ही परिणाम होता है। पर नफ़रत किस से? नफ़रत उन सब से जो हिन्दू नहीं हैं। ….मैं हिंदू से भी नफ़रत करता हूं, अपने से नीची जाति के हिन्दू से। और नफ़रत पाता भी हूं, अपने से ऊंची…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    मई दिवस ज़िंदाबाद : कविताएं मेहनतकशों के नाम
    01 May 2022
    मई दिवस की इंक़लाबी तारीख़ पर इतवार की कविता में पढ़िए मेहनतकशों के नाम लिखी कविताएं।
  • इंद्रजीत सिंह
    मई दिवस: मज़दूर—किसान एकता का संदेश
    01 May 2022
    इस बार इस दिन की दो विशेष बातें उल्लेखनीय हैं। पहली यह कि  इस बार मई दिवस किसान आंदोलन की उस बेमिसाल जीत की पृष्ठभूमि में आया है जो किसान संगठनों की व्यापक एकता और देश के मज़दूर वर्ग की एकजुटता की…
  • भाषा
    अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय हमें लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखना चाहिए: प्रधान न्यायाधीश
    30 Apr 2022
    प्रधान न्यायाधीश ने मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में कहा न्यायिक निर्देशों के बावजूद सरकारों द्वारा जानबूझकर निष्क्रियता दिखाना लोकतंत्र के स्वास्थ्य के…
  • भाषा
    जनरल मनोज पांडे ने थलसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला
    30 Apr 2022
    उप थलसेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे बल की इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License