NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
समाज
भारत
राजनीति
ये नेता आख़िर महिलाओं को समझते क्या हैं!
हाथरस मामले में आए दिन बीजेपी मंत्री और नेता अपनी बेतुकी बातों से महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचा रहे हैं। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है लेकिन इन बयानों पर बीजेपी महिला नेताओं की चुप्पी गंभीर सवालों के घेरे में है।
सोनिया यादव
07 Oct 2020
bjp

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म और हत्या की तमाम खबरें सामने आ रही हैं। लोग न्याय की गुहार लगाते सड़कों पर प्रदर्शन को मज़बूर हैं, ते वहीं कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय बीजेपी के नेता और विधायक महिला विरोधी बेतुके बयानों में व्यस्त हैं।

महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार हाथरस मामले में अपने ही नेताओं को महिलाओं के प्रति सम्मान की भाषा तक नहीं सिखा पा रही है। आए दिन मंत्री और नेता अपनी फूहड़ बातों से महिलाओं की अस्मिता, मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं लेकिन सीएम योगी विपक्ष पर आरोप मढ़ने में मस्त हैं। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब आरोपियों का बचाव और महिलाओं को मर्यादा का पाठ पढ़ाया जा रहा हो, इससे पहले भी कुलदीप सिंह सेंगर, स्वामी चिन्मयानंद जैसे कई मामलों में पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को ही कटघरे में खड़ा किया गया है।

बता दें कि सत्ताधारी पार्टी के बड़बोले नेताओं की बातों से भी ज्यादा दुखद इस मामले में उनके बयानों पर बीजेपी महिला नेत्रियों की चुप्पी है, जो महिला नेतृत्व के नाते भी कई गंभीर सवाल खड़े करती है।

‘विपक्ष केवल छोटे-मोटे मुद्दे उठा रहा है’

योगी सरकार में मंत्री अजीत पाल को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, दुष्कर्म और हत्या छोटी-मोटी बात लगती है। मंत्री जी के लिए महिला सुरक्षा जनहित का कार्य नहीं है।

अजीत पाल का कहना है, “विपक्ष हावी है तो उसमें हमलोग क्या कर सकते हैं। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। जो भी छोटे मोटे मुद्दे आ रहे हैं, केवल वही उठाकर ला रहे हैं, जनहित का कोई कार्य नहीं रह गया है।”

 'गन्ने के खेत में ही क्यों मिलती हैं लड़कियां'

बाराबंकी के बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, जिनके खिलाफ 44 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वो हाथरस मामले में जांच पूरी हुए बगैर ही आरोपियों को निर्दोष और पीड़ित लड़की को ‘आवारा’ का सर्टिफिकेट बंट रहे हैं।

नेता जी ने बयान दिया, “लड़की ने लड़के को बुलाया होगा बाजरे के खेत में। चूंकि प्रेम प्रसंग था। सब बातें सोशल मीडिया पर है, चैनलों में भी आ चुकी हैं। पकड़ ली गई होगी। अक्सर यही होता है खेतों में। ये जितनी लड़कियां इस तरह की मरती हैं, ये कुछ ही जगहों पे पाई जाती हैं। ये गन्ने के खेत में पाई जाती हैं, अरहर के खेत में पाई जाती हैं, मक्के के खेत में पाई जाती हैं, बाजरे के खेत में पाई जाती हैं, ये नाले में पाई जाती हैं, ये झाड़ियों में पाई जाती हैं, जंगल में पाई जाती हैं। ये धान के खेत में मरी क्यों नहीं मिलती हैं? ये गेहूं के खेत में मरी क्यों नहीं मिलती हैं? इनके मरने की जगह वही है...”

This is the mind set of @BJP4India leader Ranjeet Shrivastav from Barabanki... @NCWIndia @sharmarekha would your kind office dare to book such mindset’s? pic.twitter.com/4cYUZsjBx9

— Netta D'Souza (@dnetta) October 6, 2020

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि गैंगरेप के आरोपी लड़के निर्दोष हैं। उन्हें समय पर रिलीज़ नहीं किया गया तो उनका मानसिक शोषण होता रहेगा। उनकी खोई जवानी कौन लौटाएगा? क्या सरकार उनको मुआवजा देगी?

बीजेपी नेता के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “वो इस लायक नहीं हैं कि उन्हें किसी पार्टी का नेता कहा जाए। वो अपनी बीमार मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन्हें नोटिस भेजूंगी।”

इससे पहले बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि रेप जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परिवारवालों को अपनी लड़कियों में संस्कार डालने ज़रूरी हैं।

सुरेंद्र सिंह के अनुसार, “मैं विधायक के साथ-साथ शिक्षक हूं। ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं। शासन और तलवार से रुकने वाला नहीं है। सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को एक संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और वातावरण में अपना शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं...।”

 बता दें कि सुरेंद्र सिंह का ये कोई पहला बयान नहीं है, जिसकी वजह से चर्चा में आए हों। इसके पहले विधायक महोदय कई बेहूदा बयान दे चुके हैं। इससे पहले अप्रैल, 2018 में कुलदीप सिंह सेंगर रेप केस में भी उन्होंने बेहद बेशर्मी से कहा था, “मनोवैज्ञानिक नजरिये से देखें तो तीन बच्‍चों की मां के साथ कोई भला दुष्‍कर्म कैसे कर सकता है? ये विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ साज़िश है...”

मालूम हो कि उन्नाव के चर्चित माखी बलात्कार कांड में कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।

UP BJP MLA Surendra Singh , on the #UnnaoHorror - You tell me ,a mother of three children ,will someone rape her ? We are married - a mother of 3-4 children ,someone rapes her , you get someone hit by a lathi and you rape his minor daughter , it's psychologically not possible pic.twitter.com/SUbgwU325P

— Alok Pandey (@alok_pandey) April 11, 2018

'हाथरस में कोई दुराचार नहीं हुआ'

बीजेपी के चर्चित नेता विनय कटियार ने तो हाथरस मामले में जांच पूरी होने से पहले ही ‘रेप नहीं हुआ है’ की थ्योरी पर फैसला सुना दिया। उनका मानना है कि योगी सरकार के रामराज्य में कुछ गलत हो ही नहीं सकता।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “कोई दुराचार हाथरस में नहीं हुआ है। यह बेकार की बातें हैं और उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है उसी से उसकी मृत्यु हुई है। यह कहना गलत है कि प्रदेश की हालत ठीक नहीं है, बिल्कुल ठीक है। योगी के राज में कहीं कोई गड़बड़ी हो ही नहीं सकती।”

हालांकि इन तमाम नेताओं के बेतुके बयानों पर बीजेपी के सभी नेता और नेत्रियां चुप्पी साधे हुए हैं। 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने वालीं स्मृति ईरानी अब महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं लेकिन बावजूद इसके वो शांत हैं। यूपी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह भी कुछ कहने से बच रही हैं। केरल में हथिनी की मौत पर दुख जताने वाली मेनका गांधी जो सुल्तानपुर से सांसद भी हैं, वो भी बिल्कुल चुप हैं। अनुराग कश्यप के मामले में संसद में धरने पर बैठी रुपा गांगुली भी कुछ नहीं बोल रहीं।

गौरतलब है कि दूसरे दलों के कई नेताओं ने भी बीते सालों में महिलाओं के प्रति ऐसी ही बेहूदा बयानबाज़ी की है। दरअसल यही पितृसत्तात्मक और मनुवादी सोच है। बहुत बीजेपी नेता और संघ कार्यकर्ता तो सीधे तौर पर मनुवादी सोच पर गर्व करते देखे गए हैं। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इस तरह की विचारधारा को सार्वजनिक तौर से बढ़ावा देते दिखाई देते हैं। 2009 में अपने एक लेख में, उन्होंने मनुस्मृति को विधानसभा और संसद में महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ आधार बनाकर ये कोट किया था कि ‘महिलाओं को हमेशा पुरुषों के नियंत्रण में रखा जाना चाहिए।’ अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर बीजेपी नेता महिलाओं को समझते क्या हैं? क्या आज भी वो मनुवाद के आधार पर महिलाओँ को हमेशा पुरुषों के अधीन देखते हैं या संविधान के अनुसार बराबरी का अधिकार देना चाहते हैं।

BJP
BJP-RSS
Uttar pradesh
Yogi Adityanath
BJP Leaders
crimes against women
derogatory comments on women
Ranjeet Bahadur Srivastav
Ajit Pal
Vinay Katiyar
Bjp Mla Surendra Singh

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License