आज डेली राउंड-अप में शुरुआत करेंगे मज़दूर अधिकार संगठन (MAS) की नेता एवं दलित मज़दूर कार्यकर्ता नोदीप कौर की गिरफ़्तारी से, ख़बर है की लगभग 1 महीने बाद भी नोदीप कौर को ज़मानत नहीं मिली है। साथ ही बात करेंगे उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना से और कैसे यह आपदा प्राकृतिक नहीं बल्कि मनुष्य निर्मित है। आखिर में देखेंगे हरियाणा के भिवानी-दादरी में हुई किसान महापंचायत से जुड़ी एक ग्राउंड रिपोर्ट।