NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आज तक, APN न्यूज़ ने श्रीनगर में WC में पाकिस्तान की जीत का जश्न बताकर 2017 का वीडियो चलाया
ऑल्ट न्यूज़ ने श्रीनगर के एक रिपोर्टर से बात की जो समाचारपत्र के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ये वीडियो श्रीनगर का ही है लेकिन पुराना है. उन्होंने ये भी कहा कि हाल में श्रीनगर में मैच के बाद आतिशबाज़ी हुई थी.
प्रियंका झा
28 Oct 2021
fact check

BJP दिल्ली के प्रवक्ता अजय शेरावत ने 25 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया और कहा कि ये भारत की हार के बाद कश्मीर का दृश्य था. 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुआ मैच भारत हार गया था. उन्होंने ये वीडियो ट्वीट करते हुए #IndiaVsPak #Kashmir का इस्तेमाल किया. साथ ही लिखा, “ये भारतीय फौजी के शहीद होने पे खुशियां मनाते है,फिर क्रिकेट तो छोटी सी बात है।गद्दारो से देशभक्ति की उम्मीद ना करो.” वीडियो में आतिशबाज़ी होते हुए देखी जा सकती है. (आर्काइव लिंक)

ये भारतीय फौजी के शहीद होने पे खुशियां मनाते है,फिर क्रिकेट तो छोटी सी बात है।गद्दारो से देशभक्ति की उम्मीद ना करो। #IndiaVsPak #Kashmir pic.twitter.com/KPhYPF6Tyo

— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) October 25, 2021

हमने देखा कि आज तक ने भी इस वीडियो का इस्तेमाल एक बहस के दौरान किया था. इस बहस के दौरान ये वीडियो कई बार चलाया गया और और दावा किया गया कि पाकिस्तान की जीत के बाद श्रीनगर में ये जीत का जश्न था.. इस बहस को अंजना ओम कश्यप होस्ट कर रही थीं. APN न्यूज़ ने भी ये वीडियो चलाते हुए यही दावा किया.

कई मौकों पर ग़लत जानकारी फ़ैलाने वाला ट्विटर हैंडल @MeghUpdates1 ने वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

Huge Celebrations going on in Kashmir after Pakistan Beats India in T20 World Cup Match. #INDvPAK pic.twitter.com/6zbMgxJGD5

— Megh Updates🚨™ (@MeghUpdates1) October 24, 2021

इसके अलावा, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया. ट्विटर यूज़र @Sassy_Hindu, फ़ेसबुक पेज हिन्दू हैं हम, तेज रफ़्तार योगी सरकार, रीवा द्विवेदी ऐसा दावा करने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं.

image

image

image

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने श्रीनगर के एक रिपोर्टर से बात की जो समाचारपत्र के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ये वीडियो श्रीनगर का ही है लेकिन पुराना है. उन्होंने ये भी कहा कि हाल में श्रीनगर में मैच के बाद आतिशबाज़ी हुई थी.

श्रीनगर स्थित एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ 2 केस फ़ाइल किये हैं जिन्होंने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया.

इससे पहले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 18 जून 2017 में हुई ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत हो हार का सामना करना पड़ा था.

image

हमने ट्विटर पर तारीख 18 से 19 जून 2017 रखते हुए एडवांस्ड की-वर्ड्स सर्च के ज़रिये वीडियो ढूंढने की कोशिश की. हमें कश्मीर स्थित पत्रकार अहमर खान सहित कई पाकिस्तानी यूज़र्स द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो मिला. ये वीडियो पाकिस्तान की जीत के बाद के जश्न का था.

Video: Massive celebrations in Srinagar city of #Kashmir after Pakistan beat India in championships trophy final. #INDvPAK pic.twitter.com/6OvKz6OwHl

— Ahmer Khan (@ahmermkhan) June 18, 2017

मीडिया आउटलेट ग्रेटर कश्मीर ने भी ऐसा रिपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

हमने फ़ेसबुक पर रिज़ल्ट को 2017 तक सीमित रखते हुए की-वर्ड्स सर्च किया. हमें फ़ेसबुक पेज इंडियन एक्सपोनेन्ट और सिआसी बज़ के पोस्ट्स मिले. हमने पाया कि ये विज़ुअल्स अभी वायरल हो रहे वीडियो से मेल खाते हैं और ये एक ही जगह के दृश्य हैं.

वीडियो में 3 सेकंड पर एक आदमी को ट्रक पर हरे रंग की टी-शर्ट और पगड़ी में देखा जा सकता है. यही व्यक्ति इंडियन एक्सपोनेन्ट के पोस्ट में भी दिखता है साथ ही वो ट्रक भी इस पोस्ट में दिखता है जो वीडियो में दिख रहा है. दोनों में समानता दिखाने के लिए इंडियन एक्सपोनेन्ट की तस्वीर को क्रॉप कर नीचे दिखाया गया है.

image

वीडियो में 11 सेकंड पर एक बैनर और पोल पर लगा लैंप दिखता है जिसे सिआसी बज़ के 2017 के वीडियो में भी देखा जा सकता है.

image

फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट न्यूज़ चेकर ने इस वीडियो की पड़ताल करते हुए पाया कि ये जामा मस्जिद के बाहर का है. श्रीनगर के पत्रकार ने हमें बताया कि ये वीडियो नौहथा का है. जामा मस्जिद नौहथा में ही है.

कुल मिलाकर, बीजेपी प्रवक्ता अजय शेरावत, आज तक और APN न्यूज़ ने 2017 का वीडियो शेयर करते हुए श्रीनगर में पाकिस्तान की जीत का जश्न बताया. पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में में पहली बार भारत को हराया.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

fact check
Alt news
India-Pakistan match
fake news
Social Media
Srinagar
WCt20
ICC World T20

Related Stories

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

घोर ग़रीबी के चलते ज़मानत नहीं करा पाने के कारण कश्मीरी छात्र आगरा जेल में रहने के लिए मजबूर

कश्मीर को समझना क्या रॉकेट साइंस है ?  

वादी-ए-शहज़ादी कश्मीर किसकी है : कश्मीर से एक ख़ास मुलाक़ात

फ़ैक्ट चेकः प्रमोद सावंत के बयान की पड़ताल,क्या कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कांग्रेस ने किये?

रामदेव विरोधी लिंक हटाने के आदेश के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया की याचिका पर सुनवाई से न्यायाधीश ने खुद को अलग किया

फ़ैक्ट चेकः योगी आदित्यनाथ ने जर्जर स्कूल की तस्वीर ग़लत दावे के साथ साझा की

फ़ैक्ट चेकः योगी ने कहा मुज़फ़्फ़रनगर दंगों में 60 हिंदू मारे गये थे, दावा ग़लत है

फ़ैक्ट चेकः योगी का दावा ग़लत, नहीं हुई किसानों की आय दोगुनी

यूपी चुनावः कॉरपोरेट मीडिया के वर्चस्व को तोड़ रहा है न्यू मीडिया!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License