तीन Test Match की श्रृंखला में West Indies 1-0 से आगे निकल गयी है, और यह एक ऐतिहासिक जीत भी है | Jermaine Blackwood (95) और Roston Chase (73) की बल्लेबाजी की बदौलत आख़िरी दिन के खेल में West Indies ने जीत हासिल की और मुक़ाबला 4 विकेट से अपने नाम किया | 5.75 Ounces experts इस रोमांचक Test match का विश्लेषण कर रहे हैं और साथ ही साथ इस बात पर भी चर्चा होगी की आने वाले Test Matches में मेजबान टीम England अपने खेमे में क्या बदलाव कर सकती है |