राज्यपाल कोश्यारी का मुख्यमंत्री उद्धव को यह लिखना कि 'आप सेक्युलर हो गये हैं क्या', महाराष्ट्र का नया महाविवाद है. इसकी चर्चा देश भर में हो रही है! क्या राज्यपाल संविधान के एक महत्वपूर्ण सिद्धांत पर तंज कस सकता है? ऐसे में क्या वह अपनी शपथ का उल्लंघन नहीं कर रहा है? क्या वह उस संविधान की स्वयं ही धज्जियां नहीं उड़ा रहा है, जिसकी रक्षा की जिम्मेदारी उसे दी गई है? संविधान के सम्बद्ध प्रावधानों और अनुच्छेदों की रोशनी में इस विवाद पर टिप्पणी कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश: