वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह अपने नये प्रोग्राम -हमसे है ज़माना, में ले चल रही हैं इश्क से लबरेज गलियों में। नई नज़्मों की ओर, नए पोस्टरों की तरफ, नए गीतों और जज़्बों की तरफ जहां नया इतिहास रच रही हैं औरतें। शाहीन बाग़ की शाहीने, लखनऊ के घंटाघर और उजरियांव की जीनतें मुल्क से मोहब्बत की नई इबारत लिख रही हैं।