खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने निगेटिव विकास दर, लव जिहाद पर क़ानून और बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बीच के कनेक्शन को सामने रखा। भाषा सिंह ने बताया कि जो सरकारें बलात्कारी संस्कृति को सरंक्षण दे रही हैं, वही प्रेम को अपराध में तब्दील करने के लिए लव जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने मेघालय की वरिष्ठ पत्रकार प्रेटिसिया मुखिम द्वारा एडिटर्स गिल्ड से इस्तीफ़े और जेल में बंद वरिष्ठ कवि वरवरा राव की बिगड़ती हालत पर भी चर्चा की।