75 साल पहले 1946 में, भारत की आज़ादी से कुछ समय पहले, ब्रिटिश सरकार ने 2 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए एक delegation भेजा था. ये बिंदु थे :अंतरिम सरकार का गठन और सविंधान की प्रक्रियाओं को पूरा करना। 'इतिहास के पन्नें' की इस ख़ास सीरीज 'इंडिया@75' में हम आज़ादी के समय की महत्वपूर्ण घटनाओं पर बात कर रहे हैं.