बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बीजेपी को एक बार फिर पाकिस्तान याद आता नज़र आ रहा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी को पाकिस्तान प्रेमी बताते हुए 'राहुल लाहौरी' करार दे दिया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार मशकूर उस्मानी पर जिन्ना की तस्वीर लगाने का झूठा दावा पेश किया, जिसकी सच्चाई बाद में सामने आ गयी। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए मुद्दा उठा रहे हैं कि बीजेपी को चुनावों के समय ही क्यों पाकिस्तान याद आता है।