बोल की लब आज़ाद हैं तेरे के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात रख रहे हैं PM मोदी के देश के नाम सम्बोधन पर। आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने आधे घंटे से अधिक दिए भाषण में एक भी बार गरीब बेहाल और हज़ारो किलोमीटर पैदल चलने वाले लोगो, मजदूरों की बात क्यों नहीं की ?