बिहार चुनाव में जहाँ एक तरफ बेरोज़गारी, नौकरी और भुखमरी का मुद्दा उभर के आ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी पहले की तरह फिर पुलवामा के मद्दे को चुनाव में लेकर आ गए। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा मोदी से सवाल कर रहे हैं कि बेरोज़गारी, नौकरी और भुखमरी की जगह पुलवामा कहाँ से चुनावी मुद्दा बन गया। जबकि पुलवामा हमले के बारे में खबरों के अनुसार साफ़ जाहिर था कि मामला intelligence failure का था। तो ज़िम्मेदारी किसकी बनती है?