4PM News नामक न्यूज़ पोर्टल को हाल ही में कथित तौर पर हैक कर लिया गया। UP की राजधानी लखनऊ का 4PM News योगी सरकार की नीतियों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है। 4PM News का आरोप है कि योगी सरकार लंबे समय से उन पर हमले करती रही है, इन हमलों में दफ़्तर में रेड, तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हुई हैं। न्यूज़क्लिक ने बात की 4PM News Network के संपादक Sanjay Sharma से और जानना चाहा कि सरकार उनकी पत्रकारिता पर हमले क्यों कर रही है ?