ट्रम्प ने अमेरिका के व्हाइट आबादी की एक तबके में पढे-लिखे लोगों और सुपर-रिच के खिलाफ नफ़रत को बढ़ावा दिया है। साथ में अश्वेत लोगों के खिलाफ रेसिस्म यानि नस्लवाद की राजनीति को भी प्रोत्साहन दिया है। इसीलिए ट्रम्प को व्हाइट वोटरों का भारी मात्रा में समर्थन मिला है। रेसिस्म और ईर्ष्या की राजनीति ही ट्रम्प की सफलता का कारण है, और वही उसके हार का भी।