खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने सवाल उठाया कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में आंदोलनरत किसानों पर हमला किया गया। सीधा आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई-जिससे किसानों की मौत हुईं, कई घायल हुए। उन्होंने पूछा कि किसानों को सबक सिखाने वाली भाषा कैसे बोल सकते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।