बीते कुछ समय से कांग्रेस के 'प्रथम परिवार' में अमरिन्दर सिंह को लेकर गहरे मतभेद थे. बताते हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी ने विधायकों की नाराजगी के चलते अमरिन्दर सिंह को पद से हटाने के विचार का समर्थन किया जबकि सोनिया गांधी चाहती थीं कि अमरिन्दर सिंह फिलहाल पद पर बने रहें. यह स्थिति दो-तीन महीने चली लेकिन बीते कुछ दिनों से पंजाब में सियासी हालात इतने गंभीर हो गये कि पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को पद छोड़ने की सलाह दे डाली. अब देखना है कि नया मुख्यमंत्री कौन बनता है? कुछ ही महीने बाद चुनाव होने हैं. क्या कांग्रेस एक चुनाव-जिताऊ और समर्थ नेता खोज पायेगी? #HafteKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण: