चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस नेतृत्व से कई चक्र की मुलाकात और उनके प्रस्तुतीकरण के बाद यह चर्चा जोरो पर है कि वह अगले महीने तक कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. उनका एक सूत्री कार्यक्रम होगा पार्टी को डूबने से बचाना और चुनावो में जिताना.. जनाधार और नेतृत्व के बगैर कांग्रेस को सिर्फ तरकीब से कैसे जितायेंगे पीके? #AajKiBaat के नये अंक में इसी सवाल का जवाब तलाश रहे है वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश