NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
मोदी राज से नाराजगी पर लिखा पत्र और इनाम में मिला निलंबन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉब लिंचिंग, सरकारी कंपनियों को बेचने, कश्मीर में जारी तालाबंदी, रेप आरोपित नेताओं के संरक्षण और देश में हर दिन हो रहे लोकतंत्र की हत्या से क्षुब्ध होकर कई विश्वविद्यालय के छात्रों ने पत्र लिखा।अभी यह खबर मिल रही है कि इस हरकत पर महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने विश्वविधालय के छह बहुजन छात्रों को निलंबित कर दिया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
10 Oct 2019
modi raj

महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय  प्रशासन ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस मनाने तथा पीएम मोदी को पत्र लिखने के कारण छह बहुजन छात्रों को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए छात्र नेताओं में चन्दन सरोज, रजनीश कुमार अंबेडकर, वैभव पिम्पलकर, राजेश सारथी, नीरज कुमार एवं पंकज बेला के नाम शामिल हैं। गौरतलब हो कि निलंबित किए जाने वाले सभी छात्र एससी व ओबीसी केटेगरी के ही हैं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि इन छह निलंबित छात्रों में एक छात्र ऐसा भी है जो पास आउट हो चूका है और वर्तमान में विश्वविद्यालय का छात्र नहीं है।

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रोके जाने के बावजूद मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया और पीएम मोदी को खत लिखा था। छात्रों ने दलित-अल्पसंख्यकों के मॉब लिंचिंग  बढ़ते यौन हिंसा व बलात्कार; कश्मीर को दो माह से कैद किए जाने; रेलवे-बीपीसीएल-एयरपोर्ट आदि के निजीकरण; एनआरसी के नाम पर मुस्लिमों को टारगेट किए जाने तथा देशभर में आदिवासी-दलित नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं-लेखकों-बुद्धिजीवियों के दमन व उनपर राजद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखकर जवाब मांगा था। इसी कारण से चुनाव आचार संहिता का बहाना बनाकर छह बहुजन छात्र नेताओं को निलंबित  किया गया है।
927fe973-14c1-4bc6-b88e-ffd26a3ab15c.jpg
छात्र संगठन आइसा ने कहा कि जिन छात्रों को निलंबित किया गया है, उनका कथित अपराध देश में वर्तमान स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना था।

छात्रों का कहना है कि भाजपा सरकार यह नहीं चाहती है कि देश के लोगों को उनके शासन के खतरनाक डिजाइन के बारे में पता चले। पीएम को खुले पत्र में जिन मुद्दों पर ध्यान दिलाया गया है, वे अभी देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं। देश में सांप्रदायिक और जातिय लिंचिंग नियमित घटना बन गए हैं। आइसा ने भाजपा शासित राज्यों की पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगया है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आइसा ने कहा कि "अभी हाल ही में हमने देखा है कि तबरेज़ अंसारी की हत्या के आरोपी को झारखंड पुलिस द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और सांसद चिन्मयानंद द्वारा बलात्कार की शिकायत करने वाली महिलाओं को बेरहमी से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही कश्मीर के लोगों की आवाज़ को चुप कराने का और भीमा कोरेगांव में दलितों पर हमला करने वाले दक्षिणपंथी गुंडों और उनके मास्टरमाइंड भाजपा के संरक्षण में मुक्त घूम रहे हैं और मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को जेल हो रही है। दिल्ली में रविदास मंदिर के विध्वंस के खिलाफ चंद्रशेखर आज़ाद और अन्य दलित प्रदर्शनकारियों को जेल में डाल दिया गया है।

इस के साथ ही उन्होंने सरकार पर मुनाफे वाली कंपनियों को बेचने का आरोप भी लगया ,एमटीएनएल / एयर इंडिया जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जिसने लाखों भारतीय को सेवा और रोजगार प्रदान किया है।उसे कौड़ियों के दम पर सरकार निजी लोगो बेच रही है।

आइसा के अखिल भरतीय अध्यक्ष सुचेता ने कहा कि जब सरकार हमलावरों और कॉरपोरेट लुटेरों का साथ देने का फैसला करती है, तो यह लोगों की ज़िम्मेदारी है। और एमजीएएचवी, वर्धा के छात्र ठीक यही कर रहे थे। दिल्ली में रविदास मंदिर के विध्वंस के खिलाफ चंद्रशेखर आज़ाद और अन्य दलित प्रदर्शनकारियों को जेल में डाल दिया गया है।

AISA की मांग है कि छह छात्रों के खिलाफ निलंबन पत्र तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। वर्धा प्रशासन द्वारा छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। हम सभी से वर्धा विश्वविद्यालय के छात्रों के विरूद्ध कार्रवाई के विरोध में उठने का आह्वान करते हैं।

निष्कासित बहुजन छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर दलित विरोधी-मनुवादी व तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कट्टर जातिवादी-ब्राह्मणवादी व साम्प्रदायिक संगठन आरएसएस को नियमित शाखा लगाने की खुली छूट दे दी गई है किंतु दलित-बहुजन व लोकतंत्र पसंद-न्याय पसंद छात्र-छात्राओं को अपने नायकों तक को श्रद्धांजलि देने पर निलंबित किया जा रहा है। जबकि विश्वविद्यालय में संघ-बीजेपी से जुड़े नेताओं की जयंती व पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने की खुली छूट दे रखी है और इन कार्यक्रमों में कुलपति आए दिन स्वयं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते व मंच शेयर करते नजर आते हैं।

निलंबन सूची में शामिल पूर्ववर्ती छात्र राजेश सारथी ने कहा कि सरकार ने आदिवासी नेता सोनी सोरी, दलित नेता चंद्रशेखर से लेकर दर्जनों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं व लेखकों-बुद्धिजीवियों के खिलाफ खनिज लूट एवं अन्याय-उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने के एवज में लगातार दमन चक्र चला रखा है. लोगों के नागरिक अधिकारों का गला घोंटा जा रहा है. देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं जबकि सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाखों करोड़ रूपये की छूट दे रही है और इस पर सवाल उठाने वालों पर देशद्रोह के मुकदमे लगाकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

निलंबित छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस निलंबन को द्रोणाचार्य द्वारा एकलव्य के अंगूठे काटने के समान बताया है और कहा है कि हम इसके खिलाफ विश्वविद्यालय के अंदर और न्यायालय दोनों मोर्चे पर लड़ेंगे। एक खास विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों के अपहरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 अपने निलंबन पर छात्रों ने कहा कि इस तरह से सरकार सच छुपा नहीं सकती है। एक की आवाज की बंद करेंगे तो हजार और बोलेंगे।

Displeased with modi raj
Narendra modi
BJP
mob lynching
privatization
Kashmir crises
Chinmayanand Rape Case
Assassination of democracy
AISA
RSS
MTNL
AIR India

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License