NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
विलफुल डिफाल्टर्स के लोन राइट ऑफ : ये क़र्ज़ माफ़ी है या जनता की आंखों में धूल झोंकना!
बकायेदारों की इस सूची में टॉप पर है मेहुल चोकसी की घोटाले से प्रभावित कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड। लेकिन इस सूची में रूचि सोया कंपनी का नाम सबसे अधिक चौंकाने वाला है। इसे कुछ ही महीने पहले पतंजलि ने खरीदा है।
अजय कुमार
29 Apr 2020
rbi

टॉप 50 विलफुल डिफाल्टर के 68,607 करोड़ रुपये के क़र्ज़ को बैंकों ने राइट ऑफ कर दिया है। बैंकिंग नियम -कानून में विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है यानी ऐसे क़र्ज़दार जो क़र्ज़ चुकाने के हैसियत में थे लेकिन जानबूझकर अपना क़र्ज़ नहीं चुका रहे थे। अब अगर इन क़र्ज़दारों का क़र्ज़ राइट ऑफ कर दिया गया यानी बट्टा खाते में डाल दिया गया है तो इसका मतलब है कि इन क़र्ज़दारों से पैसा मांगना बैंकों ने छोड़ दिया है। बैंकों को नहीं लगता कि पैसे की वसूली हो पायेगी। इसलिए राइट ऑफ कर दिया है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार के तहत दिए गए जवाब में दी है। इन टॉप 50 विलफुल डिफाल्टर में आईटी, बुनियादी ढांचे, बिजली, सोने-हीरे के आभूषण, फार्मा आदि सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टर से जुड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने मीडिया में बताया कि उन्होंने यह आरटीआई इसलिए दायर की क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 16 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब संसद में देने से इनकार कर दिया था। उनकी इस आरटीआई का जवाब देकर आरबीआई के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी अभय कुमार ने वह कर दिखाया जो सरकार ने नहीं किया। आरबीआई ने कहा कि 68,607 करोड़ रुपये की बकाया राशि 30 सितंबर, 2019 को बैंकों ने राइट ऑफ कर दिया।

राइट ऑफ करने का मतलब है कि अब बैंक इस क़र्ज़ को अपने बैलेंस शीट में नहीं दिखाएंगे। यानी बैंक इस क़र्ज़ को अपने उन खातों में नहीं दिखाएँगे जिसके जरिये कोई व्यक्ति बैंक की वित्तीय स्थिति का आकलन करता है।  

जानकारों का कहना है कि बैंकों को जब लगता है कि क़र्ज़ लौटकर आने वाला नहीं है और इसकी मौजूदगी से बैंकों की स्थिति खराब दिख रही है तो बैंक कोशिश करते हैं कि ऐसे क़र्ज़ को खाते से हटा दे। ताकि बैंक की स्थिति ठीक दिखे और बाज़ार में बैंक की साख कमजोर न हो।  

बकायेदारों की इस सूची में टॉप पर है मेहुल चोकसी की घोटाले से प्रभावित कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड (5492 करोड़ रुपये की क़र्ज़दार), इसकी अन्य कंपनियों जैसे गिली इंडिया लिमिटेड और नक्षत्र ब्रांड्स लिमिटेड ने क्रमशः 1,447 करोड़ रुपये और 1,109 करोड़ रुपये का क़र्ज़ लिया था। इस श्रेणी में अन्य कंपनियों में कुडोस कीमी, पंजाब (2,326 करोड़ रुपये), बाबा रामदेव और बालकृष्ण की समूह कंपनी रूची सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंदौर (2,212 करोड़ रुपये), और जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्वालियर (2,012 करोड़ रुपये) शामिल हैं। हरीश आर मेहता की अहमदाबाद स्थित फॉरएवर प्रेशियस ज्वैलरी एंड डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड (1962 करोड़ रुपये) और फरार शराब कारोबारी विजय माल्या की निष्क्रिय किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (1,943 करोड़ रुपये) जैसे कुछ प्रमुख नाम भी हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले का कहना है कि खुलासे में आए इन नामों के बारे में पहले से ही अंदेशा था कि इनका क़र्ज़ राइट ऑफ कर दिया गया होगा। लेकिन रूचि सोया कंपनी का नाम सबसे अधिक चौंकाने वाला है। रूचि सोया कंपनी सोयाबीन का कारोबार करती थी। कुछ ही महीने पहले पतंजलि ने इस कंपनी को खरीदा है। तब से इस कम्पनी के शेयर प्राइस बढ़ते जा रहे हैं। तो इस तरह से कहीं न कहीं पतंजलि की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बकाया क़र्ज़ को लौटा दे। इसके साथ साकेत गोखले यह भी कहते हैं कि इस लिस्ट को अगर आप बहुत ध्यान से देखेंगे तो समझेंगे कि अगर भारत सरकार चाहती तो इनसे पैसा वसूल कर सकती थी। इन्हें देश से बाहर भागने से रोक सकती थी।

चूँकि यह खबर कोरोना के समय आई है तो आगे चलकर बहुत सारे लोग ऐसा कह सकते हैं कि कोरोना की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा था, कंपनियां अपनी क़र्ज़ चुकाने में सक्षम नहीं थी, इसलिए कंपनियों के क़र्ज़ को राइट ऑफ कर दिया गया। लेकिन ऐसी बात नहीं है। पहली बात तो यह है कि  आरबीआई के मुताबिक क़र्ज़ को 30 सितम्बर 2019 को ही राइट ऑफ कर दिया गया था। दूसरी बात यह कि नॉर्मल डिफ़ॉल्टर और विलफुल डिफॉल्टर में अंतर होता है। कोरोना के दौरान बैंक जिन क़र्ज़ को आपदा मानकर राइट ऑफ करेंगे, वह नार्मल डिफाल्टर होंगे लेकिन विलफुल डिफाल्टर वे होते हैं जिनके बारे में बैंक से लेकर तमाम तरह की नियामक संस्थाएं यह मानती हैं कि ये लोग क़र्ज़ चुका सकते थे, लेकिन क़र्ज़ चुका नहीं रहे हैं। जानबूझकर क़र्ज़ नहीं लौटा रहे हैं। यानी इस खबर का कोरोना के संकट से कोई लेना देना नहीं है।  

मेहुल चौकसी और नीरव मोदी का पंजाब नेशनल घोटाले का खुलासा साल 2018 में हुआ था। केवल दो साल में ही यह मान लेना कि इनकी कंपनियां अपना पैसा नहीं चुका पाएंगी, यह बात हजम नहीं हो रही है। इस तथ्य की वजह से दो संभावनाएं बनती हैं। पहली यह है कि बैंक से लेकर तमाम तरह की वित्तीय नियामक संस्थाओं ने यह मान लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए ये कंपनियां अपना पैसा नहीं चुका पाएंगी, इसलिए इन्हें राइट ऑफ कर दिया जाए। दूसरा यह कि कहीं सरकारी दबाव तो नहीं बनाया गया कि इन कंपनियों के क़र्ज़ को राइट ऑफ़ कर दिया जाए।  

कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि सीबीआई, ईडी यानी इंफोर्स्मेंट डाइरेक्टोरेट जैसी संस्थाएं क़र्ज़दारों के यहां छापे भी मारती है, वह पैसा कहाँ जाता है? जैसे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के दुकाने पर छापे मारने की ख़बर आती थी। ये पैसा कहाँ गया? इस पर जानकारों का कहना है कि विलफुल डिफॉल्टर से जुड़े मामलों के अध्ययन से यह बात निकल कर आयी है कि ऐसे मामलों में नेताओं, उद्योगपतियों और बैंकों के मैनेजरों का आपसी गठजोड़ बहुत मजबूत होता है। शो रूम्स, दुकानों और किसी भी तरह के कारोबारी जगहों की तालशी और वसूली के बाद पता चलता है कि सबकुछ बैंक के क़र्ज़ पर ही खड़ा है। यानी बैंक के पैसे से ही शोरूम खोला गया है। बैंक से ही दुकानें खोली गयी हैं और बैंक के पैसे से विलासिता से भरे सारे काम किए जा रहे हैं। ऐसे में जो भी वसूली होती है उसका असली कीमत न के बराबर होती है।  

अब इस पूरी खबर को मोटे तौर पर समझते हैं। बैंकों में आम आदमी पैसा जमा करवाता है। उस पैसे का इस्तेमाल बैंक क़र्ज़ देने में करते हैं। अगर क़र्ज़ वापस लौटकर नहीं आया तो इसका मतलब है कि आम आदमी की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो गयी। अभी हाल-फिलाहल बैंकों की स्थिति ऐसी है कि वे सामान्य बचत दर भी अपने ग्राहकों के लौटाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे यह ख़बर आना कि विलफुल डिफॉल्टर का क़र्ज़ माफ़ कर दिया गया है। बैंकिंग व्यवस्था के जर्जर हालत को दिखाता है। बैंकिंग व्यवस्था की ऐसी कमज़ोरी पर देश से बाहर बैठा कोई भी व्यापारी यह सोच रहा होगा कि भारतीय बैंकों को आसानी से ठगा जा सकता है। 

RBI
willful defaulter
bad loan
top 50 willful defaulter
neerav modi
mehul chauksiu
vijay mallaya
68000 crore

Related Stories

लंबे समय के बाद RBI द्वारा की गई रेपो रेट में बढ़ोतरी का क्या मतलब है?

आम आदमी जाए तो कहाँ जाए!

महंगाई 17 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर, लगातार तीसरे महीने पार हुई RBI की ऊपरी सीमा

रिपोर्टर्स कलेक्टिव का खुलासा: कैसे उद्योगपतियों के फ़ायदे के लिए RBI के काम में हस्तक्षेप करती रही सरकार, बढ़ती गई महंगाई 

आज़ादी के बाद पहली बार RBI पर लगा दूसरे देशों को फायदा पहुंचाने का आरोप: रिपोर्टर्स कलेक्टिव

RBI कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे: अर्थव्यवस्था से टूटता उपभोक्ताओं का भरोसा

नोटबंदी: पांच साल में इस 'मास्टर स्ट्रोक’ ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया

तबाही मचाने वाली नोटबंदी के पांच साल बाद भी परेशान है जनता

नोटबंदी की मार

तत्काल क़र्ज़ मुहैया कराने वाले ऐप्स के जाल में फ़ंसते नौजवान, छोटे शहर और गाँव बने टार्गेट


बाकी खबरें

  • भाषा
    हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा
    02 Jun 2022
    भाजपा में शामिल होने से पहले ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे।
  • अजय कुमार
    क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?
    02 Jun 2022
    सवाल यही उठता है कि जब देश में 90 प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी 25 हजार से कम है, लेबर फोर्स से देश की 54 करोड़ आबादी बाहर है, तो महंगाई के केवल इस कारण को ज्यादा तवज्जो क्यों दी जाए कि जब 'कम सामान और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 
    02 Jun 2022
    दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद केरल और महाराष्ट्र में कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। केरल में ढ़ाई महीने और महाराष्ट्र में क़रीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना के एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने…
  • एम. के. भद्रकुमार
    बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव
    02 Jun 2022
    एनआईटी ऑप-एड में अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों का उदास स्वर, उनकी अड़ियल और प्रवृत्तिपूर्ण पिछली टिप्पणियों के ठीक विपरीत है।
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    नर्मदा के पानी से कैंसर का ख़तरा, लिवर और किडनी पर गंभीर दुष्प्रभाव: रिपोर्ट
    02 Jun 2022
    नर्मदा का पानी पीने से कैंसर का खतरा, घरेलू कार्यों के लिए भी अयोग्य, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेधा पाटकर बोलीं- नर्मदा का शुद्धिकरण करोड़ो के फंड से नहीं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रोकने से…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License