न्यूज़ चक्र में आज अभिसार शर्मा दो मुद्दों पर बात कर रहे हैं. पहला मुदा आर्यन खान की जमानत को लेकर है और इस मसले में जिस तरह का रवैया NCB अपना रही है. साथ ही वे बात कर रहे हैं NCB सचिव समीर वानखड़े पर उन्ही के एक कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में। दूसरा भारत की शर्मनाक हर पर चर्चा कर रहे हैं और किस तरह मोहम्मद शम्मी को निशाना बनाया जा रहा है