क्या यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा कुछ ज्यादा 'नर्वस' हो गयी है? क्या वह अगले चरणों के लिए कर्नाटक के हिजाब विवाद और कुछ खास चुनावी तिकड़म का सहारा लेने की फिराक में है? चुनाव के दौरान फरलो और जमानत पर कुछ खास चरित्रों की जेल से रिहाई भाजपा के कितना काम आयेगी? पत्रकारों के दमन और पत्रकार-मान्यता की नियमावली में बदलाव पर क्यों नाराज़ हैं पत्रकारों के संगठन? #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण